चंडीगढ़: वीरवार को हरियाणा सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली. सुबह 11 बजे वो बिल्डिंग के बार फर्श पर लहूलुहान हालत में मिला. गंभीर रूप से घायल मनजीत को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले शख्स की पहचान मनदीप के रूप में हुई है. जो सिरसा जिले का निवासी था. फिलहाल मनजीत पंचकूला सेक्टर 11 में रह रहा था. वो हरियाणा कृषि विभाग में कार्यरत था.
बता दें कि आज हरियाणा सचिवालय में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हो रही है. लिहाजा इस हादसे के वक्त सभी विधायक और मंत्री सचिवालय में ही मौजूद थे. जैसे ही मनजीत के गिरने की खबर फैली, तो हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस के पहुंचने तक मनजीत को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और वहां मौजूद सुरक्षा बल के जवानों ने गंभीर रूप से घायल मनजीत को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई भिजवाया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनजीत ने आत्महत्या क्यों की? अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.
इससे पहले हरियाणा सचिवालय तब चर्चा में आया था जब यहां नौवीं मंजिल पर अचानक आग लग गई थी. पंजाब-हरियाणा सचिवालय में हरियाणा के ACS देवेंद्र सिंह के कार्यालय की बालकनी में आग लगी थी. जिसपर कर्मचारियों ने मिलकर काबू पा लिया थी. गनीमत रही कि आग से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. नौंवी मंजिल पर आग मैट और गमलों में लगी थी. जिसपर तुरंत काबू पाया लिया गया. अगर आग फैलती तो ऑफिस को भी चपेट में ले सकती थी.