चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ से कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है. एक मरीज चंडीगढ़ के सेक्टर-24 का रहने वाला है, जिसकी उम्र 61 साल बताई गई है. वहीं दूसरा कोरोना मरीज मनीमाजरा का रहने वाला है और इसकी उम्र 30 साल है.
अमृतसर की है ट्रैवल हिस्ट्री
मिली जानकारी के अनुसार मनीमाजरा में रहने वाला कोरोना संक्रमित व्यक्ति 9 जून को अमृतसर गया था और 11 जून को चंडीगढ़ वापस लौटा था. इसके बाद 13 जून को व्यक्ति को तेज बुखार हुआ था और 16 जून को इसे अस्पताल में भर्ती किया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण रविवार को बंद रहेगा सोहना बाजार
यहां डॉक्टरों ने इसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया. जिसकी कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव मिली है. बता दें कि, दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद अब चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 375 हो गई है.
307 मरीज हुए ठीक, 6 की मौत
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में 307 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 62 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है. इसके अलावा चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के कारण 6 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं.