चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आए थे. वहीं रविवार को 38 और सोमवार को 43 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
हालांकि राहत की बात ये भी रही कि 8 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं चंडीगढ़ स्टेट ऑफिस के 23 कर्मचारियों के कल कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. इससे पहले स्टेट ऑफिस में 2 महिला कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद सभी कर्मचारियों के टेस्ट होंगे. वहीं राहत की बात रही कि सोमवार को शहर में कोई भी नया मौत का मामला नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को हरियाणा में मिले 654 नए मरीज, 780 हुए ठीक
चंडीगढ़ में फिलहाल 43 नए मामले आने के बाद 1159 मामले हो गए हैं, जबकि शहर में 434 एक्टिव मामले हैं. शहर में अभी तक 19 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.
सोमवार को मिले 654 नए मरीज
सोमवार को हरियाणा में 654 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 173 हो गई है. सोमवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 170 फरीदाबाद, 106 पानीपत, 60 पंचकूला, 50 रेवाड़ी और 43 गुरुग्राम में मिले हैं.