ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

चंडीगढ़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर जमकर जश्न मनाया. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष ने इसे जनता की जीत करार दिया है.

chandigarh bjp workers celebrate party victory in bihar assembly elections
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:47 PM IST

चंडीगढ़: बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में जीत को लेकर चंडीगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को लड्डू बांटे. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से बातचीत की.

उन्होंने बताया कि जिस तरह बीजेपी ने महिलाओं, गरीबों और किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई हैं और लोगों को उनका लाभ पहुंचाया है. इसी वजह से लोगों ने फिर से इन चुनावों में बीजेपी में विश्वास जताया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

'एग्जिट पोल को चुनाव परिणाम नहीं माना जा सकता'

एग्जिट पोल के बारे में बात करते हुए अरुण सूद ने कहा की एग्जिट पोल नतीजों से उलट हो सकते हैं और इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है, क्योंकि वो केवल एक अनुमान होता है. इसके अलावा बिहार में जो सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया गया. उसमें करीब 65000 लोग शामिल थे. जबकि बिहार में चार करोड़ से ज्यादा मतदाता रहते हैं. ऐसे में जब मतदाताओं की संख्या करोड़ों में हो, तब कुछ हजार लोगों की राय को परिणाम नहीं माना जा सकता.

'किसान विरोधी ताकतें कर रहीं थी कृषि कानूनों का विरोध'

कृषि कानूनों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शन किसान नहीं बल्कि किसान विरोधी ताकतें कर रही हैं. वो अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहती हैं, लेकिन किसान समझ चुका है कि है कि ये कानून उसके लिए लाभकारी है. इससे किसानों की आय बढ़ेगी और किसान कर्ज मुक्त होंगे. ये चुनाव परिणाम इस बात का सबूत है. किसान विरोधी ताकतें इसी बात को सहन नहीं कर पा रही है.

बरोदा की हार को हम स्वीकार करते हैं: अरुण सूद

बरोदा उपचुनाव को लेकर अरुण सूद ने कहा कि वहां पर कांग्रेस की जीत हुई है और हम अपनी हार स्वीकार करते हैं. जहां भी चुनाव होता है. वहां पर अलग माहौल और अलग राजनीति काम करती है. फिर भी बरोदा उपचुनाव में हार को लेकर पार्टी समीक्षा करेगी और जो भी कमियां रही हैं, उन्हें दूर किया जाएगा.

बीजेपी ने हरियाणा में जातिवाद को खत्म किया: अरुण सूद

हरियाणा में प्रदेश की बीजेपी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. पूरे हरियाणा में कई तरह के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. हरियाणा में महिलाओं और लड़कियों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों और युवाओं के लिए भी काफी काम किया जा रहा है. प्रदेश की बीजेपी सरकार ने हरियाणा में जातिवाद और भाई भतीजावाद को खत्म करने का महत्वपूर्ण काम किया है.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव पर बोले लालू के दामाद चिरंजीव राव, 'शाम ढलते ही लालटेन जलेगा'

चंडीगढ़: बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में जीत को लेकर चंडीगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को लड्डू बांटे. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से बातचीत की.

उन्होंने बताया कि जिस तरह बीजेपी ने महिलाओं, गरीबों और किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई हैं और लोगों को उनका लाभ पहुंचाया है. इसी वजह से लोगों ने फिर से इन चुनावों में बीजेपी में विश्वास जताया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

'एग्जिट पोल को चुनाव परिणाम नहीं माना जा सकता'

एग्जिट पोल के बारे में बात करते हुए अरुण सूद ने कहा की एग्जिट पोल नतीजों से उलट हो सकते हैं और इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है, क्योंकि वो केवल एक अनुमान होता है. इसके अलावा बिहार में जो सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया गया. उसमें करीब 65000 लोग शामिल थे. जबकि बिहार में चार करोड़ से ज्यादा मतदाता रहते हैं. ऐसे में जब मतदाताओं की संख्या करोड़ों में हो, तब कुछ हजार लोगों की राय को परिणाम नहीं माना जा सकता.

'किसान विरोधी ताकतें कर रहीं थी कृषि कानूनों का विरोध'

कृषि कानूनों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शन किसान नहीं बल्कि किसान विरोधी ताकतें कर रही हैं. वो अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहती हैं, लेकिन किसान समझ चुका है कि है कि ये कानून उसके लिए लाभकारी है. इससे किसानों की आय बढ़ेगी और किसान कर्ज मुक्त होंगे. ये चुनाव परिणाम इस बात का सबूत है. किसान विरोधी ताकतें इसी बात को सहन नहीं कर पा रही है.

बरोदा की हार को हम स्वीकार करते हैं: अरुण सूद

बरोदा उपचुनाव को लेकर अरुण सूद ने कहा कि वहां पर कांग्रेस की जीत हुई है और हम अपनी हार स्वीकार करते हैं. जहां भी चुनाव होता है. वहां पर अलग माहौल और अलग राजनीति काम करती है. फिर भी बरोदा उपचुनाव में हार को लेकर पार्टी समीक्षा करेगी और जो भी कमियां रही हैं, उन्हें दूर किया जाएगा.

बीजेपी ने हरियाणा में जातिवाद को खत्म किया: अरुण सूद

हरियाणा में प्रदेश की बीजेपी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. पूरे हरियाणा में कई तरह के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. हरियाणा में महिलाओं और लड़कियों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों और युवाओं के लिए भी काफी काम किया जा रहा है. प्रदेश की बीजेपी सरकार ने हरियाणा में जातिवाद और भाई भतीजावाद को खत्म करने का महत्वपूर्ण काम किया है.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव पर बोले लालू के दामाद चिरंजीव राव, 'शाम ढलते ही लालटेन जलेगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.