चंडीगढ़: पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट बार काउंसिल के चुनाव में विकास मलिक ने जीत दर्ज की है. विकास मलिक हाई कोर्ट बार काउंसिल के नए प्रधान बने हैं. इसके अलावा, चंडीगढ़ बार एसोसिएशन में प्रधान पद के लिए रोहित खुल्लर, वाइस प्रधान पद के लिए चंदन शर्मा, सेक्रेटरी पद के लिए परमिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए विजय अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी के लिए सिमरनजीत कौर और लाइब्रेरी सेक्रेटरी के लिए सुरेंद्र पाल कौर ने जीत हासिल की है.
49 उम्मीदवारों के लिए हुई वोटिंग: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 4540 वकीलों ने मतदान किया. जबकि इस बार मैदान में 49 उम्मीदवार उतरे थे. इस बार प्रधान पद के लिए एनके बांका, ओंकार सिंह सपनधीर, विकास मलिक, चौहान सतविंदर सिंह चुनाव लड़ रहे थे. वहीं उप प्रधान पद के लिए नितेश भारद्वाज, जसदेव सिंह बराड़ व गौतम भारद्वाज के बीच में कड़ा मुकाबला था.
जिला बार एसोसिएशन में EVM से मतदान: आपको बता दें कि चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया गया. इस बार 6 पदों पर कुल 17 उम्मीदवार ही मैदान में थे. इसमें प्रधान पद के लिए दो पुरुष और दो महिला वकीलों ने अपनी दावेदारी ठोकी थी.
वकीलों ने किया मतदान: वहीं, चंडीगढ़ बार एसोसिएशन में 2358 वकीलों ने वोट डाले. उपाध्यक्ष पद के लिए तीन,सेक्रेटरी के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो, जाइंट सेक्रेटरी के लिए तीन और लाइब्रेरी सेक्रेटरी के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने थे.
9-4 बजे तक हुआ मतदान: शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया 9 बजे से शुरू हुई जो कि शाम 4 बजे तक जारी रही. इसके लिए कुल 20 ईवीएम मशीन लाई गई थी. जिनमें से 18 का उपयोग किया गया. दो मशीनों को विकल्प के तौर पर रखा गया था. मतदान के लिए कुल तीन बूथ बनाए गए थे. शाम करीब 7 बजे चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई.