चंडीगढ़: गांधी जयंती के मौके पर पूरा देश ना सिर्फ महात्मा गांधी बल्कि उनकी शिक्षाओं, आजादी में उनके योगदान और उनके बलिदान को भी याद कर रहा है. ऐसे में चंडीगढ़ के एक युवा कलाकार ने अनोखे तरीके से गांधी जी को श्रद्धांजलि दी है. चंडीगढ़ के रहने वाले कलाकार वरुण ने गांधी जी का 25 फुट लंबा एक पोट्रेट बनाया है. जिसकी खास बात ये है कि ये पोट्रेट सिर्फ और सिर्फ नमक से बनाया गया है.
ईटीवी भारत ने नमक से गांधी जी का पोट्रेट बनाने वाले कलाकार वरुण टंडन से बातचीत की. इस दौरान वरुण ने बताया कि इस पोट्रेट को नमक से बनाने का मकसद ये है कि वो इसके जरिए लोगों को गांधी जी की दांडी यात्रा के बारे में बताना चाहते हैं. गांधी जी ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून के खिलाफ दांडी यात्रा निकाली थी, जो अहमदाबाद से दांडी नामक स्थान पर शुरू की गई थी, जिसमें हजारों लोगों ने गांधी जी के साथ पैदल यात्रा की थी.
वरुण ने बताया कि ये पोट्रेट 25 फुट लंबा और 11 फुट चौड़ा है. इस पोट्रेट को बनाने में उन्हें 3 दिन का वक्त लगा और उन्होंने इतना बड़ा पोट्रेट सिर्फ 2 किलो नमक से बनाया है. इसके साथ ही वरुण ने कहा कि वो गांधी जी की शिक्षाओं को आज भी प्रासंगिक मानते हैं. गांधी जी ने उस समय स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ का नारा दिया था. देश को आज भी उसी नारे पर चलने की जरूरत है.
ये भी पढ़िए: पंचकूला: सीएम ने दिखाई मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लैबोरेट्री वैन को हरी झंडी
बता दें कि मूल रूप से पंजाब के जालंधर के रहने वाले वरुण पिछले कई सालों से पोट्रेट बना रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बलबीर सिंह सीनियर का पोट्रेट बनाया था. जिसे उन्होंने हॉकी स्टिक के टुकड़ों को मिलाकर बनाया था. इसके अलावा उन्होंने दारा सिंह का पोट्रेट पिन्नी द्वारा बनाया है.