ETV Bharat / state

World Art Day: कलाकार ने नींबू के छिलकों से बनाया मोनालिसा की पेंटिंग का प्रतिरूप - वर्ल्ड आर्ट डे

World Art Day: चंडीगढ़ के कलाकार वरुण टंडन ने अनोखे तरीके से वर्ल्ड आर्ट डे मनाया. उन्होंने नींबू के छिलकों से दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग मोनालिसा का प्रतिरूप बनाया.

monalisa painting with lemon peels
monalisa painting with lemon peels
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 6:45 PM IST

चंडीगढ़: 15 अप्रैल का दिन वर्ल्ड आर्ट डे (world art day) के तौर पर मनाया जाता है, जो कला को समर्पित होता है. इस मौके पर चंडीगढ़ के कलाकार वरुण टंडन ने अनोखे तरीके से इस दिन को मनाया. उन्होंने वर्ल्ड आर्ट डे मनाने के लिए दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग मोनालिसा जैसी एक पेंटिंग बनाई. मोनालिसा पेंटिंग को दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग माना जाता है और इसकी कीमत 840 मिलियन डॉलर आंकी गई है.

कलाकार वरुण टंडन ने इस महंगी पेंटिंग का प्रतिरूप बनाने के लिए नींबू के छिलके (monalisa painting with lemon peels) का इस्तेमाल किया है. क्योंकि बढ़ती महंगाई के साथ-साथ नींबू के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं. जितने किसी ने सोचा भी नहीं होगा. कलाकार वरुण टंडन ने बढ़ती महंगाई पर भी व्यंग किया है और उस व्यंग के साथ-साथ उन्होंने वर्ल्ड आर्ट डे को समर्पित एक कलाकृति भी तैयार की है.

chandigarh monalisa painting lemon peels
कलाकार ने नींबू के छिलकों से बनाया मोनालिसा की पेंटिंग का प्रतिरूप

विश्व कला दिवस को मनाने का मकसद ये है कि दुनिया में जितने भी कला प्रेमी या कलाकार हैं उन सबको और उनकी कलाओं को बढ़ावा दिया जाए. क्योंकि बहुत से लोग किसी न किसी कला में पारंगत होते हैं, लेकिन न तो उनकी कला को पहचान मिल पाती है और न ही वे खुद को कलाकार के तौर पर स्थापित कर पाते हैं. ये दिवस ऐसे ही लोगों को समर्पित होता है ताकि सभी लोग अपनी कला का प्रदर्शन करें. कलाप्रेमियों के बीच ये दिन काफी प्रसिद्ध है. इस दिन दुनिया भर के देशों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं जिनमें कलाप्रेमी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

चंडीगढ़: 15 अप्रैल का दिन वर्ल्ड आर्ट डे (world art day) के तौर पर मनाया जाता है, जो कला को समर्पित होता है. इस मौके पर चंडीगढ़ के कलाकार वरुण टंडन ने अनोखे तरीके से इस दिन को मनाया. उन्होंने वर्ल्ड आर्ट डे मनाने के लिए दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग मोनालिसा जैसी एक पेंटिंग बनाई. मोनालिसा पेंटिंग को दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग माना जाता है और इसकी कीमत 840 मिलियन डॉलर आंकी गई है.

कलाकार वरुण टंडन ने इस महंगी पेंटिंग का प्रतिरूप बनाने के लिए नींबू के छिलके (monalisa painting with lemon peels) का इस्तेमाल किया है. क्योंकि बढ़ती महंगाई के साथ-साथ नींबू के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं. जितने किसी ने सोचा भी नहीं होगा. कलाकार वरुण टंडन ने बढ़ती महंगाई पर भी व्यंग किया है और उस व्यंग के साथ-साथ उन्होंने वर्ल्ड आर्ट डे को समर्पित एक कलाकृति भी तैयार की है.

chandigarh monalisa painting lemon peels
कलाकार ने नींबू के छिलकों से बनाया मोनालिसा की पेंटिंग का प्रतिरूप

विश्व कला दिवस को मनाने का मकसद ये है कि दुनिया में जितने भी कला प्रेमी या कलाकार हैं उन सबको और उनकी कलाओं को बढ़ावा दिया जाए. क्योंकि बहुत से लोग किसी न किसी कला में पारंगत होते हैं, लेकिन न तो उनकी कला को पहचान मिल पाती है और न ही वे खुद को कलाकार के तौर पर स्थापित कर पाते हैं. ये दिवस ऐसे ही लोगों को समर्पित होता है ताकि सभी लोग अपनी कला का प्रदर्शन करें. कलाप्रेमियों के बीच ये दिन काफी प्रसिद्ध है. इस दिन दुनिया भर के देशों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं जिनमें कलाप्रेमी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.