चंडीगढ़: चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित इन दिनों एक से बढ़कर एक फैसले ले रहे हैं. राजभवन में टमाटर पर प्रतिबंध लगाने के बाद बनवारी लाल ने पुरोहित स्थानीय प्रशासन को दिए गए एक आदेश में दिल्ली दौरे पर जाने वाले अधिकारियों के लिए हवाई यात्रा और स्टार होटलों में ठहरने पर रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद अधिकारियों में अजीब सी खामोशी पसर गयी है.
ये भी पढ़ें: टमाटर की बढ़ती कीमतें देख पंजाब के राज्यपाल ने की तौबा, राजभवन में इस्तेमाल पर लगाई रोक
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से अक्सर अधिारियों को विभाग के काम से दिल्ली से चंडीगढ़ आना जाना रहता है. ऐसे में कुछ अधिकारी कार और ट्रेन से जाने की बजाय, फ्लाइट से जाना पसंद करते थे. इसके साथ ही अधिकारियों के ठहरने का इंतजाम भी बड़े होटल किया जाता था. जिसके चलते एक-एक काम पर बहुत अधिक खर्च होता था. लेकिन, अब कॉस्ट कटिंग करते हुए चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने दिल्ली दौरे पर जाने वाले अधिकारियों के लिए हवाई यात्रा और होटलों में ठहरने पर रोक लगा दी है.
इस आदेश का पालन करने के लिए उनके द्वारा चंडीगढ़ के सलाहकार को लिखे पत्र में कहा गया है कि जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि सार्वजनिक धन की बर्बादी ना हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, फिजूलखर्ची किसी भी कीमत पर बर्दाश्त ना की जाए. इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे खर्च से संबंधित एक समाचार मेरे संज्ञान में लाया गया था. इसमें बताया गया था कि अधिकारी दिल्ली के पांच सितारा होटलों में रुके और कमर्शियल उड़ानों में बिजनेस क्लास से यात्रा की.
वर्तमान परिस्थितियों पर गहन विचार करने के बाद, अब आदेश जारी किया गया है कि दिल्ली के लिए किसी भी हवाई यात्रा की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली जाने वाले सभी अधिकारी शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों से यात्रा करेंगे. इसके अलावा, अधिकारी यू.टी. गेस्ट हाउस, पंजाब भवन या हरियाणा भवन में ठहरेंगे ना कि किसी स्टार होटल में.
बता दें कि, इससे पहले टमाटर की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में इस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. राजभवन में टमाटर पर प्रतिबंध लगाते हुए बनवारी लाल ने कहा था कि, अगर मांग कम होगी तो कीमतें भी धीरे-धीरे कम होने लगेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ से कुल 47 लोगों की मौत, अभी तक 40 को मिली आर्थिक मदद, जानिए किसानों को कब तक मिलेगा पैसा