चंडीगढ़: बीते गुरुवार को भिवानी, झज्जर और करनाल के सरकारी अस्पतालों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान 37 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई थी. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशक डॉ. असरूद्दीन, डॉ. सुहल और डॉ. जगदीप की जांच टीम ने शुक्रवार को भिवानी का दौरा किया.
दवा पर लगी रोक
इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई दवाई पर रोक लगा दी है. साथ ही सरकार ने डॉक्टर्स की एक टीम बनाई है जो इस मामले पर जांच कर अपनी रिपोर्ट जल्द सौंपेंगी. फिलहाल देश में यह दवा जहां भी इस्तेमाल हो रही है वहां से स्टॉक पकड़ कर उसे जल्द फ्रीज किया जा रहा है.
सीएम की पीड़ितों पर नजर
आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल संक्रमण से पीड़ित मरीजों की समय-समय पर पूरी जानकारी ले रहे हैं. साथ ही सीएम ने शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य से कई बार बात भी की.