ETV Bharat / state

सांसद किरण खेर के करीबी सहदेव सलारिया ने बोला था झूठ! फायरिंग के वक्त पार्टी में थे मौजूद

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:48 PM IST

पुलिस को दिए बयान में सहदेव सलारिया ने कहा था कि वो फायरिंग के वक्त पार्टी में मौजूद नहीं थे, लेकिन फुटेज में पता चल रहा है कि सहदेव सलारिया जब करीब 12 बजे अपने जन्मदिन का केक काटने वाले थे, तब उनके सामने ही फायरिंग हुई थी.

sahdev salari birthday party firing
सहदेव सलारिया पार्टी फायरिंग मामला

चंडीगढ़: सांसद किरण खेर के तत्कालीन राजनीतिक सलाहकार सहदेव सलारिया की जन्मदिन पार्टी में हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को पार्टी की एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें फायरिंग के वक्त सहदेव सलारिया पार्टी में मौजूद खड़े दिखाई दे रहे हैं.

वहीं पुलिस को दिए बयान में सहदेव सलारिया ने कहा था कि वो फायरिंग के वक्त पार्टी में मौजूद नहीं थे, लेकिन फुटेज में पता चल रहा है कि सहदेव सलारिया जब करीब 12 बजे अपने जन्मदिन का केक काटने वाले थे, तब उनके सामने ही फायरिंग हुई थी.

सांसद किरण खेर के करीबी सहदेव सलारिया ने बोला था झूठ!

ये भी पढ़िए: हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

इस दौरान कैमरा नंबर 11 की फुटेज रात 11:58:37 बजे शुरू हुई. इसमें पूर्व मेयर देवेश मोदगिल ने सलारिया को गले लगाते हुए शुरुआत की. इस दौरान सहदेव सलारिया बेहोशी की हालत में ठीक से खड़े भी नहीं पा रहे थे. 11:59:42 पर उनके दोस्तों ने उन्हें बाईं तरफ से पकड़ा. जैसे ही सलारिया अपने दोस्तों की मदद से 12:00:10 पर टेबल के पास केक काटने के लिए पहुंचते हैं तो इस दौरान दो ग्रुपों में लड़ाई शुरू हो गई.

सलारिया थे पार्टी में मौजूद!
जहां सहदेव सलारिया खड़े थे, वहां से दोनों ग्रुप को लड़ते हुए आसानी से देखा जा सकता है. गोली लगने से दो लोग फर्श पर गिर गए. 12:00:24 पर सहदेव सलारिया को दूसरों की सहायता से दो ग्रुप की लड़ाई के बीच में से बाहर निकाला गया. इसके बाद 12:00:42 पर घायलों को बाहर निकाला गया. घटना के दौरान एफ बार में क्या हुआ, ये सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है.

ये है मामला

19 नवंबर 2018 को सहदेव सलारिया की जन्मदिन पार्टी में जयदीप, योगेश्वर, पंकज और दीपक कुंडू से पांचों आरोपियों का झगड़ा हुआ था.

आरोपियों में डड्डूमाजरा निवासी रिंकू, सेक्टर-51 निवासी अर्जुन ठाकुर, सेक्टर-24 निवासी चेतन मुंजाल, सेक्टर-56 निवासी राजेश पासवान और बापूधाम कॉलोनी निवासी रिम्मी शामिल हैं. एफआईआर के मुताबिक शुरुआत आरोपी अर्जुन ठाकुर और पंकज के बीच झगड़े को लेकर हुई, फिर अर्जुन और उसके साथियों ने पंकज और उसके साथियों से मारपीट कर पिस्टल से उन पर फायरिंग कर दी.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. पार्टी में मेयर देवेश मोदगिल समेत पार्षद हरदीप सिंह, शशि शंकर तिवारी समेत कई अन्य पार्षद थे. फरार आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-26 थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था, बाद में मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था.

ऑपरेशन सेल के इंचार्ज को आरोपियों के रोपड़ में होने की सूचना मिली तो तुरंत टीम गठित करके 29 नवंबर को सेल के कमांडो रोपड़ पहुंचे और निगरानी शुरू की. कुछ देर बाद ही आरोपी रिम्मी, चेतन मुंजाल, राजेश पासवान, अर्जुन ठाकुर और रिंकू एक टैक्सी से रोपड़ पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

चंडीगढ़: सांसद किरण खेर के तत्कालीन राजनीतिक सलाहकार सहदेव सलारिया की जन्मदिन पार्टी में हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को पार्टी की एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें फायरिंग के वक्त सहदेव सलारिया पार्टी में मौजूद खड़े दिखाई दे रहे हैं.

वहीं पुलिस को दिए बयान में सहदेव सलारिया ने कहा था कि वो फायरिंग के वक्त पार्टी में मौजूद नहीं थे, लेकिन फुटेज में पता चल रहा है कि सहदेव सलारिया जब करीब 12 बजे अपने जन्मदिन का केक काटने वाले थे, तब उनके सामने ही फायरिंग हुई थी.

सांसद किरण खेर के करीबी सहदेव सलारिया ने बोला था झूठ!

ये भी पढ़िए: हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

इस दौरान कैमरा नंबर 11 की फुटेज रात 11:58:37 बजे शुरू हुई. इसमें पूर्व मेयर देवेश मोदगिल ने सलारिया को गले लगाते हुए शुरुआत की. इस दौरान सहदेव सलारिया बेहोशी की हालत में ठीक से खड़े भी नहीं पा रहे थे. 11:59:42 पर उनके दोस्तों ने उन्हें बाईं तरफ से पकड़ा. जैसे ही सलारिया अपने दोस्तों की मदद से 12:00:10 पर टेबल के पास केक काटने के लिए पहुंचते हैं तो इस दौरान दो ग्रुपों में लड़ाई शुरू हो गई.

सलारिया थे पार्टी में मौजूद!
जहां सहदेव सलारिया खड़े थे, वहां से दोनों ग्रुप को लड़ते हुए आसानी से देखा जा सकता है. गोली लगने से दो लोग फर्श पर गिर गए. 12:00:24 पर सहदेव सलारिया को दूसरों की सहायता से दो ग्रुप की लड़ाई के बीच में से बाहर निकाला गया. इसके बाद 12:00:42 पर घायलों को बाहर निकाला गया. घटना के दौरान एफ बार में क्या हुआ, ये सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है.

ये है मामला

19 नवंबर 2018 को सहदेव सलारिया की जन्मदिन पार्टी में जयदीप, योगेश्वर, पंकज और दीपक कुंडू से पांचों आरोपियों का झगड़ा हुआ था.

आरोपियों में डड्डूमाजरा निवासी रिंकू, सेक्टर-51 निवासी अर्जुन ठाकुर, सेक्टर-24 निवासी चेतन मुंजाल, सेक्टर-56 निवासी राजेश पासवान और बापूधाम कॉलोनी निवासी रिम्मी शामिल हैं. एफआईआर के मुताबिक शुरुआत आरोपी अर्जुन ठाकुर और पंकज के बीच झगड़े को लेकर हुई, फिर अर्जुन और उसके साथियों ने पंकज और उसके साथियों से मारपीट कर पिस्टल से उन पर फायरिंग कर दी.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. पार्टी में मेयर देवेश मोदगिल समेत पार्षद हरदीप सिंह, शशि शंकर तिवारी समेत कई अन्य पार्षद थे. फरार आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-26 थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था, बाद में मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था.

ऑपरेशन सेल के इंचार्ज को आरोपियों के रोपड़ में होने की सूचना मिली तो तुरंत टीम गठित करके 29 नवंबर को सेल के कमांडो रोपड़ पहुंचे और निगरानी शुरू की. कुछ देर बाद ही आरोपी रिम्मी, चेतन मुंजाल, राजेश पासवान, अर्जुन ठाकुर और रिंकू एक टैक्सी से रोपड़ पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Intro:सांसद किरण खेर की तत्कालीन राजनीतिक सलाहकार से अधिक सवारियां की जन्मदिन की पार्टी में हुई फायरिंग के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है इस फायरिंग के मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है जिसमें फायरिंग के समय सहदेव सलारिया पार्टी में मौजूद खड़े दिखाई दे रहे हैं।
Body:वहीं पुलिस को दिए बयान में उन्होंने कहा था कि वह फायरिंग के समय उपस्थित नहीं थे। फुटेज में पता चल रहा है कि सहदेव सलारिया जब करीब 12 बजे अपने जन्मदिन का केक काटने वाले थे, तब उनके सामने फायरिंग हुई।
इस दौरान कैमरा नंबर 11 की फुटेज रात 11:58:37 बजे शुरू हुई। इसमें पूर्व मेयर देवेश मोदगिल ने सलारिया को गले लगाते हुए शुरुआत की। इस दौरान सहदेव सलारिया बेहोशी की हालत में ठीक से खड़े भी नहीं पा रहे थे। 11:59:42 पर उनके दोस्तों ने उन्हें बाईं तरफ से पकड़ा। जैसे ही सलारिया अपने दोस्तों की मदद से 12:00:10 पर टेबल के पास केक काटने के लिए पहुंचते हैं तो इस दौरान दो ग्रुपों में लड़ाई शुरू हो जाती है।

जहां सहदेव सलारिया खड़े थे, वहां से दोनों ग्रुप को लड़ते हुए आसानी से देखा जा सकता है। गोली लगने से दो लोग फर्श पर गिर गए। 12:00:24 पर सहदेव सलारिया को दूसरों की सहायता से दो ग्रुप की लड़ाई के बीच में से बाहर निकाला गया। इसके बाद 12:00:42 पर घायलों को बाहर निकाला गया। उसके बाद पूरे हॉल से कर्मचारियों ने केक वाला टेबल देखा। घटना के दौरान एफ बार में क्या हुआ, यह सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है।
यह है मामला
19 नवंबर 2018 को सहदेव सलारिया की जन्मदिन पार्टी में जयदीप, योगेश्वर, पंकज और दीपक कुंडू से पांचों आरोपियों का झगड़ा हुआ था।

आरोपियों में डड्डूमाजरा निवासी रिंकू, सेक्टर-51 निवासी अर्जुन ठाकुर, सेक्टर-24 निवासी चेतन मुंजाल, सेक्टर-56 निवासी राजेश पासवान और बापूधाम कॉलोनी निवासी रिम्मी शामिल हैं। एफआईआर के मुताबिक शुरुआत आरोपी अर्जुन ठाकुर और पंकज के बीच झगड़े को लेकर हुई। फिर अर्जुन और उसके साथियों ने पंकज व उसके साथियों से मारपीट कर पिस्टल से उन पर फायरिंग कर दी।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। पार्टी में मेयर देवेश मोदगिल समेत पार्षद हरदीप सिंह, शशि शंकर तिवारी समेत कई अन्य पार्षद थे। फरार आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-26 थाने में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। बाद में मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था।

ऑपरेशन सेल के इंचार्ज को आरोपियों के रोपड़ में होने की सूचना मिली तो तुरंत टीम गठित करके 29 नवंबर को सेल के कमांडो रोपड़ पहुंचे और निगरानी शुरू की। कुछ देर बाद ही आरोपी रिम्मी, चेतन मुंजाल, राजेश पासवान, अर्जुन ठाकुर और रिंकू एक टैक्सी से रोपड़ पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.