चंडीगढ़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट (Cbse 12th Result) जारी कर दिया है. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. हरियाणा में सिर्फ पंचकूला रीजन के विद्यार्थियों के लिए ये रिजल्ट (Panchkula Region Result) जारी किया गया है. पंचकूला रीजन का परिणाम 99.54 फीसद और चंडीगढ़ का परिणाम 99.47 प्रतिशत रहा है.
कोरोना महामारी के कारण इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्षेत्रीय अधिकारी विजय यादव के अनुसार पंचकूला जोन में हरियाणा और हिमाचल के परिणाम घोषित किए गए हैं. चंडीगढ़ रीजन में पंजाब, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ शामिल हैं. आज पंजाब, राजस्थान, असम, मेघालय और झारखंड बोर्ड ने 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- CBSE 12 Result: सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर शेयर किए जा रहे मजेदार मीम्स