जोधपुर/चंडीगढ़. पिछले गुरुवार को जोधपुर के कायलाना झील के पास में बने तखत सागर में अभ्यास के दौरान 10 पैरा स्पेशल फोर्स के कैप्टन अंकित गुप्ता पानी में लापता हो गए थे. जिसके बाद उनका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. लगभग 6 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार दोपहर को कैप्टन अंकित गुप्ता का शव बाहर निकालकर उसे महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था.
बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर राजीव गांधी थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सुपुर्द किया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद 10 पैरा स्पेशल फोर्स बटालियन शव को जोधपुर के 10 पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो बटालियन के कार्यालय ले गई, जहां पर उनको सैनिक सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और विदाई दी गई.
इस मौके पर उनकी पत्नी सहित उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे. कैप्टन अंकित गुप्ता का अंतिम संस्कार जोधपुर के डिगाडी स्थित श्मशान घाट पर किया गया. जहां पर उन्हें लाते समय क्षेत्र वासियों ने कैप्टन अंकित गुप्ता की अंतिम यात्रा के दर्शन किए और फूल बरसाने के साथ ही भारत माता की जय के जयकारे लगाए.
ये भी पढ़ें: करनाल: किसान आंदोलन से लौट रहे किसान की पानीपत के पास सड़क हादसे में मौत
कैप्टन अंकित गुप्ता का अंतिम संस्कार करते समय भी उन्हें सलामी दी गई. जहां मौके पर 10 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान, अधिकारी सहित अंकित गुप्ता के परिजन भी मौजूद रहे. कैप्टन अंकित गुप्ता की अंतिम यात्रा के समय सभी जवान व अधिकारियों की आंखें नम दिखाई दीं. साथ ही श्मशान स्थल के आसपास भी क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई, जहां श्मशान घाट में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया और एहतियातन के तौर पर आर्मी सहित स्थानीय पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया.