चंडीगढ़: हरियाणा परिवहन विभाग प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हम इलेक्ट्रिक बसों का, चार्जिंग स्टेशनों का टेंडर कर चुके हैं. इसपर काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है. पहले चरण में हरियाणा के 10 जिलों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का काम करेंगे. जहां दिल्ली एनसीआर के जिले हैं. वहां डिमांड के मुताबिक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज विभाग में पहले 66 लोगों को चालान काटने की पावर थी, अब 144 टीआई को चालान काटने की पावर दी गई है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि धीरे धीरे हम हरियाणा रोडवेज की सुविधाओं में इजाफा कर रहे हैं ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना आए. उन्होंने कहा कि जल्द ही नई बसें हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएगी.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एसवाईएल के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये सिर्फ मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं. जबकि सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के हक में फैसला दे चुका है. सरकार को तुरंत इसे लागू करवाना चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की सरकार थी, तब उन्होंने क्यों इस मुद्दे को इंप्लीमेंट क्यों नहीं किया. वो अपने दौर को भूल जाते हैं.
आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मनोहर लाल ही हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे. अभी तो सिर्फ दो बड़े नेता आप पार्टी से गए हैं. आने वाले दिनों में कई नेता दूसरे दल छोड़ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी की नई टीम का ऐलान, 4 महामंत्री, 7 उपाध्यक्ष बनाए गए