ETV Bharat / state

बजट सत्र: पहले ही दिन कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, जानिए कौन-कौन से मुद्दे उठेंगे सदन में - हरियाणा विधानसभा बजट सत्र

शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. वहीं कांग्रेस ने इस बार सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस सदन में किन-किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी, पढ़िए इस खबर में.

haryana budget session news
haryana budget session news
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:35 PM IST

चंडीगढ़: 5 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस बजट सत्र में सरकार को कई मुद्दों पर घेरने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर चुके हैं.

बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक

गुरुवार को भी विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ स्थित आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक ली. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने सत्र की तैयारी को लेकर जानकारी दी.

पहले ही दिन कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, जानिए कौन-कौन से मुद्दे उठेंगे सदन में

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने समस्याओं और विपक्ष के सामने मुद्दों का अंबार लगा हुआ है. इसलिए इस बार के सत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, एमएसपी गारंटी बिल, कई स्थगन और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने जा रही है. सरकार से किसानों की अनदेखी, बढ़ती बेरोजगारी, डोमिसाइल के नियमों में फेरबदल, बढ़ते अपराध, पेपर लीक, शराब व रजिस्ट्री घोटाले जैसे मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा.

स्पीकर को दिया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव

हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कल ही स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव दे देगी. उसके बाद वो तय करेंगे कि इस पर कब वोटिंग और चर्चा करवानी है. विपक्ष की मांग है कि सत्र के दौरान जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाए और सभी विधायकों को पूरा वक्त मिले.

सरकार से हर वर्ग परेशान- हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि इस सरकार में ना तो किसान को फसलों का दाम मिल रहा है, ना युवा को रोजगार, ना मजदूर को काम और ना कर्मचारी को सम्मान मिल रहा है. सरकार हर वर्ग के अधिकारों के साथ खिलवाड़ करने में लगी है.

प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के सवाल का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से हरियाणा बना तब से लेकर हमारी सरकार तक प्रदेश पर सिर्फ 60 हजार करोड़ का कर्ज था, लेकिन बीजेपी सरकार के 6 साल में ये बढ़कर सवा 2 लाख करोड़ हो चुका है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री जनता को कर्ज का सही आंकड़ा नहीं बता रहे. वो प्रदेश के कर्ज में ‘उदय’ की राशि जोड़कर गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

सदन में इन मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस-

  • कांग्रेस सबसे पहले स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव देगी.
  • बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार से सदन में शराब, रजिस्ट्री, भर्ती, पेपर लीक, माइनिंग जैसे तमाम घोटालों पर कांग्रेस द्वारा सवाल किया जाएगा.
  • किसानों को एमएसपी का अधिकार दिलवाने के लिए एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल लाया जाएगा.
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 प्रतिशत आरक्षण एक्ट हरियाणा के युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा है. वास्तव में ये एक जुमले के सिवाए कुछ नहीं है. इस मुद्दे को भी सदन में उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- विपक्ष सरकार के खिलाफ लाना चाहता है अविश्वास प्रस्ताव, जानें हरियाणा में फ्लोर टेस्ट हुआ तो क्या होगा?

चंडीगढ़: 5 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस बजट सत्र में सरकार को कई मुद्दों पर घेरने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर चुके हैं.

बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक

गुरुवार को भी विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ स्थित आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक ली. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने सत्र की तैयारी को लेकर जानकारी दी.

पहले ही दिन कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, जानिए कौन-कौन से मुद्दे उठेंगे सदन में

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने समस्याओं और विपक्ष के सामने मुद्दों का अंबार लगा हुआ है. इसलिए इस बार के सत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, एमएसपी गारंटी बिल, कई स्थगन और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने जा रही है. सरकार से किसानों की अनदेखी, बढ़ती बेरोजगारी, डोमिसाइल के नियमों में फेरबदल, बढ़ते अपराध, पेपर लीक, शराब व रजिस्ट्री घोटाले जैसे मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा.

स्पीकर को दिया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव

हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कल ही स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव दे देगी. उसके बाद वो तय करेंगे कि इस पर कब वोटिंग और चर्चा करवानी है. विपक्ष की मांग है कि सत्र के दौरान जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाए और सभी विधायकों को पूरा वक्त मिले.

सरकार से हर वर्ग परेशान- हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि इस सरकार में ना तो किसान को फसलों का दाम मिल रहा है, ना युवा को रोजगार, ना मजदूर को काम और ना कर्मचारी को सम्मान मिल रहा है. सरकार हर वर्ग के अधिकारों के साथ खिलवाड़ करने में लगी है.

प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के सवाल का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से हरियाणा बना तब से लेकर हमारी सरकार तक प्रदेश पर सिर्फ 60 हजार करोड़ का कर्ज था, लेकिन बीजेपी सरकार के 6 साल में ये बढ़कर सवा 2 लाख करोड़ हो चुका है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री जनता को कर्ज का सही आंकड़ा नहीं बता रहे. वो प्रदेश के कर्ज में ‘उदय’ की राशि जोड़कर गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

सदन में इन मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस-

  • कांग्रेस सबसे पहले स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव देगी.
  • बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार से सदन में शराब, रजिस्ट्री, भर्ती, पेपर लीक, माइनिंग जैसे तमाम घोटालों पर कांग्रेस द्वारा सवाल किया जाएगा.
  • किसानों को एमएसपी का अधिकार दिलवाने के लिए एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल लाया जाएगा.
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 प्रतिशत आरक्षण एक्ट हरियाणा के युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा है. वास्तव में ये एक जुमले के सिवाए कुछ नहीं है. इस मुद्दे को भी सदन में उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- विपक्ष सरकार के खिलाफ लाना चाहता है अविश्वास प्रस्ताव, जानें हरियाणा में फ्लोर टेस्ट हुआ तो क्या होगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.