ETV Bharat / state

टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर सुमित सांगवान - बॉक्सर सुमित सांगवान वाडा डोप टेस्ट में फेल

टोक्यो ओलंपिक से ठीक सात महीने पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है. हरियाणा के बॉक्सर सुमित सांगवान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा किए गए एक टेस्ट में खिलाड़ी सुमित का पॉजिटिव रिजल्ट आया है. 26 साल के सुमित ने 2017 के एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

boxer sumit sangwan failed in dope test
डोप टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर सुमित सांगवान
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:30 AM IST

चंडीगढ़ः भारतीय बॉक्सर सुमित सांगवान (91 किग्रा) डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. अब वे टोक्यो ओलिंम्पिक 2020 में नहीं खेल सकेंगे. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने मंगलवार को ये जानकारी दी. सुमित के टेस्ट में एसिटाजोलमाइड पाया गया है, जो प्रतिबंधित है. 26 साल के सांगवान 2017 एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

ओलंपिक का रास्ता हुआ बंद!
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ एसिटाजोलमाइड के टेस्ट में हरियाणा के खिलाड़ी बॉक्सर और एशियन सिल्वर मेडलिस्ट सुमित सांगवान को पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में खिलाड़ी के टोक्यो ओलंपिक से टिकट कटने के आसार बने हुए हैं. यानी सुमित के लिए ओलंपिक का रास्ता अब बंद होता नजर आ रहा है. बता दें सुमित सांगवान टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके थे. ऐसे में वाडा के टेस्ट में फेल होने से भारत और खिलाड़ी दोनों को ही बड़ा झटका लगा है.

  • Boxer Sumit Sangwan has tested positive for a substance acetazolamide, which has been banned by World Anti-Doping Agency (WADA).

    — ANI (@ANI) December 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाडा द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ
एसिटाजोलैमाइड को वाडा की 2019 निषिद्ध सूची के एस 5 के तहत एक मूत्रवर्धक और मास्किंग एजेंट के रूप में सूचीबद्ध किया गया है जो एक निर्दिष्ट पदार्थ है. एक निर्दिष्ट पदार्थ एक स्वचालित निलंबन के लिए कॉल नहीं करता है, लेकिन एथलीटों को आमतौर पर लंबी प्रतिबंध अवधि से बचने के लिए स्वैच्छिक निलंबन का विकल्प चुनने की सलाह दी गई है.

boxer sumit sangwan failed in dope test
डोप टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर सुमित सांगवान

एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता
26 वर्षीय सांगवान ने 2017 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता और 2016 में विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सांगवान, जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और उन्हें 2015-16 के कुलीन वर्ग के पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज (81 किग्रा) से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः रणजी ट्रॉफी: चंडीगढ़ ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़, अर्सलान खान ने ठोकी डबल सेंचुरी

चंडीगढ़ः भारतीय बॉक्सर सुमित सांगवान (91 किग्रा) डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. अब वे टोक्यो ओलिंम्पिक 2020 में नहीं खेल सकेंगे. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने मंगलवार को ये जानकारी दी. सुमित के टेस्ट में एसिटाजोलमाइड पाया गया है, जो प्रतिबंधित है. 26 साल के सांगवान 2017 एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

ओलंपिक का रास्ता हुआ बंद!
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ एसिटाजोलमाइड के टेस्ट में हरियाणा के खिलाड़ी बॉक्सर और एशियन सिल्वर मेडलिस्ट सुमित सांगवान को पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में खिलाड़ी के टोक्यो ओलंपिक से टिकट कटने के आसार बने हुए हैं. यानी सुमित के लिए ओलंपिक का रास्ता अब बंद होता नजर आ रहा है. बता दें सुमित सांगवान टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके थे. ऐसे में वाडा के टेस्ट में फेल होने से भारत और खिलाड़ी दोनों को ही बड़ा झटका लगा है.

  • Boxer Sumit Sangwan has tested positive for a substance acetazolamide, which has been banned by World Anti-Doping Agency (WADA).

    — ANI (@ANI) December 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाडा द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ
एसिटाजोलैमाइड को वाडा की 2019 निषिद्ध सूची के एस 5 के तहत एक मूत्रवर्धक और मास्किंग एजेंट के रूप में सूचीबद्ध किया गया है जो एक निर्दिष्ट पदार्थ है. एक निर्दिष्ट पदार्थ एक स्वचालित निलंबन के लिए कॉल नहीं करता है, लेकिन एथलीटों को आमतौर पर लंबी प्रतिबंध अवधि से बचने के लिए स्वैच्छिक निलंबन का विकल्प चुनने की सलाह दी गई है.

boxer sumit sangwan failed in dope test
डोप टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर सुमित सांगवान

एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता
26 वर्षीय सांगवान ने 2017 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता और 2016 में विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सांगवान, जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और उन्हें 2015-16 के कुलीन वर्ग के पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज (81 किग्रा) से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः रणजी ट्रॉफी: चंडीगढ़ ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़, अर्सलान खान ने ठोकी डबल सेंचुरी

Intro:Body:

dummy sumit sangwan


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.