ETV Bharat / state

मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट में बोफोर्स तोप की प्रदर्शनी, जानें क्या है खासियत - military literature fest boforce cannon

चंडीगढ़ में आयोजित किए जा रहे मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट में सेना की ओर से कई हथियारों को प्रदर्शित किया गया है. जिनमें से सबसे खास हथियार है बोफोर्स तोप, क्योंकि ये वही तोप है जिसकी बदौलत भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में दुश्मन पर विजय प्राप्त की थी.

chandigarh military literature fest boforce cannon
chandigarh military literature fest boforce cannon
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 11:22 PM IST

चंडीगढ़: देश के लगभग हर नागरिक ने बोफोर्स तोप का नाम सुना होगा, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्होंने इस तोप को देखा होगा. चंडीगढ़ में आयोजित किए जा रहे मिल्ट्री लिटरेचर फेस्टिवल में खासतौर पर बोफोर्स तोप को प्रदर्शित किया गया है. ताकि लोगों को इस तोप के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जा सके.

बोफोर्स तोप को स्वीडन से मंगाया गया- भारतीय जवान
जब हमने इस तोप को ऑपरेट करने वाले एक जवान से बात की तो जवान ने बताया कि इस तोप को स्वीडन से मंगाया गया था. इस तोप के बिना कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करना बेहद मुश्किल हो सकता था, लेकिन इसकी बदौलत भारतीय सेना ने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए.

मिल्ट्री लिटरेचर फेस्ट में लोगों के सामने लाई गई बोफोर्स तोप, जानें खासियत

42 किलोमीटर तक है बोफोर्स तोप की रेंज
जवान ने बताया कि इस तोप से छोड़े जाने वाले गोले की रेंज 30 किलोमीटर से लेकर 42 किलोमीटर तक है, यानी इस तोप के जरिए 42 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को भी ढेर किया जा सकता है. इस तोप के द्वारा दुश्मन के टैंकों और बंकरों को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सकता है.

बोफोर्स को चलाने में 8 जवान होते हैं तैनात
जवान ने हमें बताया कि इस तोप को चलाने के लिए 8 जवान तैनात किए जाते हैं. इस तोप को 360 डिग्री यानी हर एक दिशा में घुमाया जा सकता है. दुश्मन चाहे किसी भी दिशा में बैठा हो या किसी पहाड़ी के ऊपर बैठा हो, इस तोप के निशाने से नहीं बच सकता.

ये भी पढ़ें- घग्गर नदी के बढ़ते प्रदूषण पर NGT चिंतित, हरियाणा सहित अन्य राज्यों को दिए ये निर्देश

बोफोर्स ने कारगिल युद्ध में उड़ाए थे दुश्मनों के छक्के
कारगिल युद्ध के वक्त भी दुश्मन भारतीय सेनाओं से दूर ऊंची चोटियों पर बैठा था. जिसे निशाना बनाने में भारतीय सैनिकों को काफी मुश्किलें पेश आ रही थी, लेकिन इस तोप की बदौलत भारतीय सैनिकों ने पहाड़ों की चोटी पर बैठे दुश्मन की चौकियों को उड़ा दिया और कारगिल युद्ध में शानदार विजय प्राप्त की.

चंडीगढ़: देश के लगभग हर नागरिक ने बोफोर्स तोप का नाम सुना होगा, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्होंने इस तोप को देखा होगा. चंडीगढ़ में आयोजित किए जा रहे मिल्ट्री लिटरेचर फेस्टिवल में खासतौर पर बोफोर्स तोप को प्रदर्शित किया गया है. ताकि लोगों को इस तोप के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जा सके.

बोफोर्स तोप को स्वीडन से मंगाया गया- भारतीय जवान
जब हमने इस तोप को ऑपरेट करने वाले एक जवान से बात की तो जवान ने बताया कि इस तोप को स्वीडन से मंगाया गया था. इस तोप के बिना कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करना बेहद मुश्किल हो सकता था, लेकिन इसकी बदौलत भारतीय सेना ने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए.

मिल्ट्री लिटरेचर फेस्ट में लोगों के सामने लाई गई बोफोर्स तोप, जानें खासियत

42 किलोमीटर तक है बोफोर्स तोप की रेंज
जवान ने बताया कि इस तोप से छोड़े जाने वाले गोले की रेंज 30 किलोमीटर से लेकर 42 किलोमीटर तक है, यानी इस तोप के जरिए 42 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को भी ढेर किया जा सकता है. इस तोप के द्वारा दुश्मन के टैंकों और बंकरों को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सकता है.

बोफोर्स को चलाने में 8 जवान होते हैं तैनात
जवान ने हमें बताया कि इस तोप को चलाने के लिए 8 जवान तैनात किए जाते हैं. इस तोप को 360 डिग्री यानी हर एक दिशा में घुमाया जा सकता है. दुश्मन चाहे किसी भी दिशा में बैठा हो या किसी पहाड़ी के ऊपर बैठा हो, इस तोप के निशाने से नहीं बच सकता.

ये भी पढ़ें- घग्गर नदी के बढ़ते प्रदूषण पर NGT चिंतित, हरियाणा सहित अन्य राज्यों को दिए ये निर्देश

बोफोर्स ने कारगिल युद्ध में उड़ाए थे दुश्मनों के छक्के
कारगिल युद्ध के वक्त भी दुश्मन भारतीय सेनाओं से दूर ऊंची चोटियों पर बैठा था. जिसे निशाना बनाने में भारतीय सैनिकों को काफी मुश्किलें पेश आ रही थी, लेकिन इस तोप की बदौलत भारतीय सैनिकों ने पहाड़ों की चोटी पर बैठे दुश्मन की चौकियों को उड़ा दिया और कारगिल युद्ध में शानदार विजय प्राप्त की.

Intro:चंडीगढ़ में आयोजित किए जा रहे मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट में सेना की ओर से कई हथियारों को प्रदर्शित किया गया है। जिनमें से सबसे खास हथियार है बोफोर्स तोप। क्योंकि यही वह तो है जिसकी बदौलत भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में दुश्मन पर विजय प्राप्त की थी।


Body:देश के लगभग हर नागरिक ने इस तोप का नाम सुना होगा लेकिन बहुत कम आम लोग ऐसे होंगे जिसने इस तोप को देखा होगा। चंडीगढ़ में आयोजित किए जा रहे मिल्ट्री लिटरेचर फेस्टिवल में खासतौर पर बोफोर्स तोप को प्रदर्शित किया गया है। ताकि लोगों को इस तोप के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जा सके। लोग काफी उत्सुकता के साथ इस तोप को देख रहे हैं और इसके बारे में बात कर रहे हैं ।
जब हमने इस तोप को ऑपरेट करने वाले एक जवान से बात की तो उसने बताया कि इस तोप को स्वीडन से मंगाया गया था। इस तोप के बिना कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करना बेहद मुश्किल हो सकता था। लेकिन इसकी बदौलत भारतीय सेना ने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए। क्योंकि यह तो दुश्मन दुश्मन के लिए एक घातक हथियार है। इस तोप से छोड़े जाने वाले गोले की रेंज 30 किलोमीटर से लेकर 42 किलोमीटर तक है यानी इस तोप के ज़रिए 42 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को भी ढेर किया जा सकता है। इस तोप के द्वारा दुश्मन के टैंकों और बकरों को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सकता है।
इस तोप को चलाने के लिए 8 जवान तैनात किए जाते हैं। इस तोप को 360 डिग्री यानी हर एक दिशा में घुमाया जा सकता है। दुश्मन चाहे किसी भी दिशा में बैठा हो या किसी पहाड़ी के ऊपर बैठा हो, इस तोप के निशाने से नहीं बच सकता।

कारगिल युद्ध के वक्त भी दुश्मन भारतीय सेनाओं से दूर ऊंची चोटियों पर बैठा था। जिसे निशाना बनाने में भारतीय सैनिकों को काफी मुश्किलें पेश आ रही थी। लेकिन इस तोप की बदौलत भारतीय सैनिकों ने पहाड़ों की चोटी पर बैठक दुश्मन की चौकियों को उड़ा दिया और कारगिल युद्ध में शानदार विजय प्राप्त की।


walkthrough



Conclusion:
Last Updated : Nov 30, 2019, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.