चंडीगढ़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Op dhankar) की अध्यक्षता में शुक्रवार को चंडीगढ़ में बीजेपी की एक बैठक हुई. जिसमें सरकार के सात साल (haryana government 7 years) पूरे होने का जश्न मनाने पर मंथन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने बताया कि 27 अक्टूबर को हरियाणा सरकार के 7 साल पूरे हो रहे हैं और इसी दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री मंगल सेन की जयंती भी है. धनखड़ ने कहा कि 7 साल 7 कमाल के रूप में मनाएंगे.
सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए धनखड़ ने कहा कि आज हरियाणा सरकार फसल खरीद में हम सबसे आगे है. सबसे अधिक खरीद हम कर रहे हैं. पेमेंट सीधा किसानों के खातों में जाती है और देरी होने पर ब्याज भी दे रहे हैं. हरियाणा बेहतर जल प्रबंधन में देश में अव्वल राज्यों में है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गुड गवर्नेंस देने का काम किया है. 7 वर्षों में गुड गवर्नेंस का प्रयास किया है. ये सरकार गरीब हितेषी है जिसने आयुषमान योजना के तहत कोरोना के समय में सहायता देने का काम किया. उन्होंने कहा कि सरकार के 7 मंत्री 7 कमालों के कार्यक्रम पर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ये भी पढ़ें- किसानों पर लट्ठ उठाने वाले बयान पर बोले सीएम मनोहर लाल- मेरे बयान को गलत समझा गया
उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को पंचकूला में प्रदेश के साढ़े 3 हजार कार्यकर्ताओं को प्रदेश परिषद की बैठक में आमंत्रित करेंगे. इनके सामने सरकार का लेखा जोखा रखेंगे. बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा 13 अक्टूबर को तय करेंगे. धनखड़ ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल और खेल मंत्री संदीप सिंह को शामिल किए जाने पर दोनों को बधाई भी दी. बता दें कि, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में हरियाणा से छह नेताओं को शामिल किया गया है. कार्यसमिति में भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल शामिल की गई हैं. खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. वहीं स्थायी आमंत्रित सदस्यों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ शामिल हैं.