दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान का दौर शुरु हो चुका है. खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताने वाले कुछ लोगों ने बड़खल विधानसभा से बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा को दोबारा पार्टी की टिकट दिए जाने का विरोध किया है.
इसी सिलसिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हरियाणा भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और अपनी बात रखी.
सीमा त्रिखा का विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट और फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी मुलाकात कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः रोहतक में जेपी नड्डा के दौरे का दूसरा दिन, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सीमा त्रिखा से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर काम-काज को लेकर भेदभाव करने और कार्यकर्ताओं का सम्मान ना करने का आरोप लगाया है.