चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने हरियाणा की खेल जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और कोरोना को लेकर उनके सुझाव भी मांगे. इस बातचीत के दौरान हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे.
खेल जगत से जुड़े इन धुरंधरों में राष्ट्रमंडल खेलों में पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय गीता फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता बबीता फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, पहलवान बजरंग पुनिया, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता अखिल कुमार, पहलवान संग्राम सिंह, बॉक्सर मनोज कुमार, पिस्टल शूटर मनु भाकर, क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा, दीपा मलिक और सरदार सिंह शामिल थे.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को कोरोना के प्रति सजग रहने और अपने संपर्क के लोगों को जागरुक करते रहने की बात कही. प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन ने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में देश के लिए बेहतरीन योगदान के लिए जाने जाते हैं. सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप अपने फॉलोअर्स और संपर्क के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति और सचेत करें.
देश का युवा आप सबको आदर्श के रूप में देखता है. देश और दुनिया जिस नाजुक दौर से गुजर रही हैं. उसमें हम सबकी जिम्मेदारी कई गुना बढ़ जाती है. मानवता की रक्षा के लिए इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालकर हमें अपना दायित्व निभाना है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिक, डॉक्टर, जवान सभी इस महामारी से लड़ाई में अपना-अपना 100% योगदान दे रहे हैं. हम सभी अपने-अपने स्थान पर जन जागरण के लिए काम कर रहे हैं. फिर भी अपने और अपने परिवार, अपने पड़ोस के लिए हमें अधिक ऊर्जा से काम करना है.