नई दिल्ली/चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने राज्य में तीन सीटों पर हो रहे चुनाव में दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. बीजेपी ने रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दूसरी ओर, कांग्रेस एक सीट के लिए उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. इसके लिए उम्मीदवार को लेकर खींचतान मची हुई है. खबर है कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा भेजने की जुगत में हैं वहीं आलाकमान की पहली पसंद अभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ही बनी हुई है. जिसकों लेकर दोनों में मतभेद की खबरें भी सामने आ रही हैं.
बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. विधानसभा में विधायकों के संख्या बल के आधार पर सत्ताधारी बीजेपी गठबंधन दो सीटें जीत सकती है. तो कांग्रेस एक सीट पर कब्जा कर सकती है. बीजेपी ने हरियाणा से दो उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. पार्टी ने दुष्यंत कुमार गौतम और रामचंद्र जांगड़ा को टिकट देने की घोषणा की है. ट्वीट
कौन हैं दुष्ंयत कुमार गौतम?
दुष्यंत कुमार गौतम अनुसूचित जाति वर्ग से हैं. वो बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उनको राज्यसभा का टिकट देकर बीजेपी ने हरियाणा में दलित कार्ड खेला है. राज्य में दलित वोट बैंक बहुत महत्वपूर्ण हैं और इस पर सभी दलों की नजर रही है.
कौन हैं रामचंद्र जांगड़ा?
इसके साथ ही बीजेपी ने रामचंद्र जांगड़ा को अपना दूसरा उम्मीदवार बनाया है. वो पिछड़े वर्ग के प्रमुख नेताओं में शामिल हैं. वो पिछली बार भी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी टिकट के प्रमुख दावेदारों में शामिल थे. रामचंद्र जांगड़ा को राज्यसभा भेजकर बीजेपी दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश में है.
कांग्रेस में खींचतान जारी
दूसरी ओर, कांग्रेस अपने 31 विधायकों की बदौलत राज्यसभा चुनाव में एक सीट जीत सकती है. लेकिन, उम्मीदवार तय करने को लेकर हरियाणा कांग्रेस में खींचतान मची हुई है. कांग्रेस टिकट को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच खींचतान मची हुई है.
बताया जाता है कांग्रेस आलाकमान कुमारी सैलजा को दोबारा राज्यसभा भेजना चाहता है, लेकिन हुड्डा खेमा पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट की मांग रहा है. कहा ये भी जा रहा है कि कुमारी सैलजा को टिकट दिया गया तो कुछ कांग्रेस विधायकों क्रास वोटिंग कर सकते हैं या मतदान से अनुपस्थित रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं दुष्यंत कुमार, जिन्हें बीजेपी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
ऐसे में बीजेपी गठबंधन को इसका फायदा हो सकता है और उसको तीसरी सीट भी मिल सकती है. वैसे बृहस्पतिवार को मिले संकेत के अनुसार, कांग्रेस की ओर से दीपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस आज शाम तक पार्टी उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.