चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने संगठनों को मजबूत करने में लगी हैं. ऐसे में हरियाणा बीजेपी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही प्रदेश के संगठन में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक प्रदेश संगठन में फेरबदल हो सकता है. माना जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी अपनी टीम की घोषणा जल्द कर सकते हैं.
दिल्ली में बीजेपी संगठन की बैठक: बता दें कि दिल्ली में बीजेपी संगठन की अहम बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी और संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि बैठक में हरियाणा संगठन के अंदर नए चेहरों को संगठन में लाने पर चर्चा हुई. जिसके चलते उम्मीद है कि जल्द ही संगठन में पार्टी नए चेहरों को शामिल कर सकती है.
बैठक में तमाम दिग्गज रहे मौजूद : इससे पहले लगातार हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और तमाम पार्टी के आला नेता शामिल है. वे लगातार केंद्रीय नेताओं के संपर्क में है. उसके बाद अब दिल्ली में हुई संगठन मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक से अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही हरियाणा में संगठन में फेरबदल हो सकता है.
संगठन में नए चेहरे होंगे शामिल! मौजूदा समय में हरियाणा में जो तीन संगठन मंत्री कार्य कर रहे हैं. उन तीनों की जगह नए संगठन मंत्री पार्टी नियुक्त कर सकती है. यानी पार्टी हरियाणा में अपने संगठन में कुछ नए चेहरों को शामिल कर सकती है. वहीं, संगठन और सरकार के बीच लोकसभा और विधानसभा चुनाव से बेहतर तालमेल हो इसके लिए पार्टी के नेता लगातार काम कर रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी संगठन केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर भी लगातार जमीन स्तर पर काम कर रहा है.
क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ: राजनीतिक मामलों की जानकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष जिस तरीके से आला नेताओं के साथ लगातार मुलाकात कर रहे हैं. उससे उम्मीद की जा सकती है कि जल्द हरियाणा में संगठन में बदलाव देखने को मिल सकता है. वे कहते हैं कि नायब सैनी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह साफ हो चुका है कि सरकार और संगठन एक साथ मिलकर काम करने वाला है. क्योंकि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी करीबी है. वहीं संगठन में भी आने वाले दोनों में जो चेहरे शामिल होंगे. वह भी संगठन और सरकार के बीच की कड़ी को और मजबूत करने वाले होंगे.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए हरियाणा के सीएम की बड़ी घोषणा, रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन पर मिलेगी सब्सिडी
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का विरोध, ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे