चंडीगढ़: विधायक लक्ष्मण यादव ने बजट को किसान की आय को दुगना करने के लिए बजट में अलग से ऋण का प्रावधान किया है. वहीं आगामी हरियाणा के विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस की तरफ से अविश्वाश पस्ताव लाए जाने के सवाल पर लक्षमण यादव ने कहा ये मुंगेरीलाल के सपने है, पहले कार्यकाल के दौरान ऐसी बातें की गई थी. जनता को रोकने का हथकंडा विपक्ष अपना रही है इसमें कोई दम नहीं है.
विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा की इस बजट में आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को पूरी करने की झलक है. वहीं कृषि सेस लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों को सदृढ़ करेंगे और आर्थिक मजबूती देंगे तो आम व्यक्ति को सभी चीजें छूती है, किसान का विकास होगा तो पूरे देश का विकास होगा.
वहीं किसानों की तरफ से एक जुट होने के सवाल पर लक्षमण यादव ने कहा कि सरकार के दरवाजे हमेशा बातचीत के लिए खुले है. किसानों को छूट दी गई है कि वो बिल को इम्प्लीमेंट करें या नही करें. कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग को लेकर भी छूट दी गई है, भंडारण को लेकर भी छूट दी गई है, हर साल काफी स्नाख्य में अनाज खराब हो जाता है जिसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी जरूरी है. सरकार हर मामले को हल करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ेंः भूपेंद्र हुड्डा ने बजट को बताया निराशाजनक, बोले- बढ़ेगी लोगों की मुसीबत
वहीं किसानों की तरफ से दबाव डाले जाने के सवाल पर लक्षमण यादव ने कहा किसी तरह का कोई दबाव नही है, निरंतर अपने कार्यकर्म किये जा रहे है. लक्ष्मण यादव ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी खेती होती है मगर किसी भी तरह का विरोध में उनके क्षेत्र में नहीं है, राजनीतिक कारणों के चलते कहीं हल्का विरोध हो सकता है मगर उनके क्षेत्र में नहीं है.
ये भी पढ़ेः इस साल चंडीगढ़ पीजीआई को मिला 1613 करोड़ रुपये का बजट