चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा विधानसभा पहुंच चुकी है. आदमपुर से जीते बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई (BJP MLA Bhavya Bishnoi) ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ (Oath ceremony of Bhavya Bishnoi) ली. विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई भी मौजूद रहीं. आदमपुर विधानसभा सीट भजनलाल परिवार की सीट मानी जाती है. भव्य बिश्नोई से पहले उनके दादा भजन लाल, दादी जसमा देवी, पिता कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई भी आदमपुर सीट से विधायक रह चुकी हैं. (Bhavya Bishnoi Oath)
भव्य बिश्नोई ने ली विधायक पद की शपथ- कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ने के बाद आदमपुर की सीट खाली हुई थी. कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा था और बीजेपी ने उनके बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर सीट से टिकट दिया था. बीते 3 नवंबर को आदमपुर में मतदान हुआ था और 6 नवंबर को मतगणना हुई थी. जिसमें बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को लगभग 15 हजार वोटों से हराया था. बुधवार को चंडीगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Haryana Legislative Assembly) ने भव्य बिश्नोई को विधायक पद की शपथ दिलाई और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि कहा कि आशा करता हूं कि जो जिम्मेवारी आदमपुर की जनता ने उन्हें सौपी है, उसे पूरा करेंगे. सदन की गरिमा और मर्यादा को बनाया रखने में सहयोग देंगे.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के सदस्यों की संख्या 40 से बढ़कर 41 हो गयी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 31 से 30 हो गयी है. यह पहली विधानसभा होगी जिसमें 45 सदस्य पहली बार चुनकर आये हैं. नए चुने हुए सदस्यों से जो सहयोग मिल रहा है, उनके सहयोग से विधानसभा की गरिमा और मर्यादा बनाने में कामयाबी मिल रही है. बता दें कि भव्य बिश्नोई 29 वर्ष के हैं, और मौजूदा समय में हरियाणा के सबसे युवा विधायक हैं.
यह भी पढ़ें-किरण चौधरी ने अपने ही पार्टी नेताओं को लगाई फटकार बोलीं- अफवाह फैलाकर ना करें अपनी सेहत खराब
कांग्रेस पर कुलदीप बिश्नोई का तंज- वहीं इस मौके पर पूर्व विधायक और भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भव्य सबसे अधिक शिक्षित विधायक बना है. मेरे लिए यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जब मैं इस्तीफा देने आया था, तब भी भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी थी. अब भी देता हूं, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करूंगा. बीजेपी जहां से कहेगी वहीं से चुनाव लडूंगा. चाहे राजस्थान हो या हरियाणा. कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए (Kuldeep Bishnoi on Congress) कहा कि विपक्ष में बहुत गुटबाजी चल रही है और कांग्रेस सेल्फ डिस्ट्रक्शन मोड में है. बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा पर कुलदीप बिश्नोई ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता पार्टी जोड़ नहीं पा रहे, देश कहां से जोड़ेंगे.