चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ में बीजेपी जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के साथ विधायक दल की (BJP JJP and Independent MLAs meeting in Chandigarh) बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर तक कैसे पहुंचाया जाए और उन में आ रही समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं बीते दिनों हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के बाद अब कैसे विकास कार्य ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया जाए इसको लेकर भी मंथन हुआ.
विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के पंचायती राज संस्थान के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन के चुनाव भी 1 सप्ताह में पूरी तरह से संपन्न हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार इन संस्थाओं की योजनाएं बना रही है ताकि पंचायती राज संस्थानों के काम को गति मिल सके और यह गति कैसे मिले इसको लेकर मंथन हुआ.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल बॉडी की सभी संस्थाओं को उनके अपने बजट खर्च करने का अधिकार उन्हें दे दिया गया है. वही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अब इन संस्थाओं के विकास कार्यों के लिए खर्च होने वाली राशि के लिए राज्य सरकार के पास अप्रूवल नही आयेगी. उन्होंने कहा कि वी केंद्रीय कर्ण के नाते से बड़ा निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि इससे फ़ाइल को आने जाने में जो समय लगता था उसे कम किया है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हमने कोशिश की है कि छोटे टेंडर 7 दिन में हो वह काम ऑल आउट हो जाए. ढाई महीने का बजट का जो समय उपलब्ध है. उसमें 1100 करोड़ का पंचायत समिति व जिला परिषद के खाते में (Haryana Panchayat Election) डाल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्य अगले 3 दिनों में हो जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक में विधायक पंचायतों के साथ जाकर काम की गति को बढ़ाए कहा गया है. सीएम ने कहा कि चिरायु योजना का अच्छा फीड बैक है. 2 दिन पहले उन्होंने लोगों से खुद भी इसको लेकर फीड बैक लिया था. सीएम ने कहा कि एक अक्टूबर के बाद 11000 लोगो ने 5 हजार से लेकर साढ़े 3 लाख तक का लाभ चिरायु के तहत लिया है.
वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 12 लाख नए राशन कार्ड बने भी है. 9 लाख अपात्रों के राशन कटे भी है. गलत कार्ड जिनके कटे है उनकी आपत्ति दर्ज करने के लिए एडीसी को कह गया है. सीएम ने कहा कि प्रोपर्टी आईडी को लेकर मंन्त्री डॉ कमल गुप्ता ने बताया है कि कैसे ठीक कर रहे है. याशी कंपनी के 3 फेज में से 2 का काम रद्द कर दिया है. कंपनी के एक फेज के काम में सुधार कैसे हो ये देख रहे है. सीमा से जयदा गलतियां मिलेगी तो कंपनी को भी दण्डित किया जयेगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र ने बढ़ाई गरीब परिवारों की टेंशन, सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हुए गरीब परिवार
वहीं पोर्टल को लेकर आ रही समस्याओं के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 15 दिनों के बाद फिर विधायक दल की एक बैठक करेंगे. जिसमें दो विभागों को लेकर खास तौर पर चर्चा करेंगे. ताकि लोगों का फीडबैक अधिकारियों को मिल सके और विधायकों की जो राय हैं वह भी ली जा सके. जिससे कहीं अगर सुधार की गुंजाइश होगी तो उसे किया जा सके.
विभागों के बजट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 से 13 छोटे विभागों को मर्ज करके कम किया है. कुछ विभागों को मर्ज किया है. ऐसे में छोटा विभाग निकलकर दूसरे पर चला जाता है. स्कूल के 2 विभाग कर दिए है. हायर एजुकेशन व स्कूल एजुकेशन अलग-अलग किया है. सोशल जस्टिस का अंतोउदय के साथ जोड़कर मर्जर कर दिया है. नई व्यवस्था बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: हरियाणा में मंत्रियों के विभागों का हुआ फिर से आवंटन, खेल विभाग CM मनोहर लाल के पास