दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली के विज्ञान भवन में आज किसानों को बातचीत के लिए सरकार ने बुलाया है. इस मीटिंग से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एक बैठक है. जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं.
किसानों के साथ होने वाली बैठक से पूर्व भारतीय जनता पार्टी हाई लेवल मीटिंग कर रही है. बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. इसके बाद दोपहर तीन बजे किसान संगठनों के साथ बैठक होगी.
बता दें कि इस किसान संगठन और सरकार के बीच होने वाली बैठक में 32 संगठनों को न्योता दिया गया है. इससे और कई किसान संगठन नाराज हो गए हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर डटे हैं किसान