चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान सुभाष बराला ने 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से गरीबों के लिए की गई घोषणा को अच्छा कदम बताया है. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा से हरियाणा के 1 करोड़ 36 लाख लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.
सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री गरीब अन्न योजना के तहत गरीबों को आगामी नवंबर महीने तक हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल के साथ 1 किलो चना दिया जाएगा. पहली बार लॉकडाउन लगने पर केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 1 लाख 70 हजार करोड रुपए की राशि आवंटित की थी और नवंबर तक इस पर करीब इन डेढ़ लाख करोड रुपए और खर्च होगा.
'महामारी में पीएम ने सबका ख्याल रखा'
सुभाष बराला ने कहा कि कोरोना काल मे दुनिया के सामने गंभीर संकट आया. स्थानीय आबादी के साथ प्रवासी मजदुरों के लिए कैसे अन्न का इंतजाम हो ये चुनौती थी. प्रधानमंत्री ने इसका लाभ सभी परिवारों तक इसका लाभ पहुंचाया है. कम से कम एक चिंता को समाप्त करने का काम किया है.
'हरियाणा सरकार ने जरूरतमंदों की सहायता की'
सुभाष बराला ने बताया कि इस योजना का फायदा कोई भी कार्डधारक देश के किसी भी हिस्से में ले सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अंत्योदय के सिद्धांत पर काम करती है, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर काम करती है. ताकि देश में कोई गरीब व्यक्ति भूखा ना रहें ये सुनिश्चित किया गया है. बराला ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हरियाणा सरकार ने भी जरूरतमंदों को तमाम मदद पहुंचाई है. हरियाणा की तरफ से पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कोरोना के समय में देश की जनता चिंता की है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: पेट्रोल-डीजल, पीटीआई टीचरों की बहाली की मांग पर कई संगठनों ने किया प्रदर्शन