ETV Bharat / state

हरियाणा में 2024 में बनेगी कांग्रेस की सरकार? सत्ता बदलने वाले इन दो मुद्दों में घिरी बीजेपी-जेजेपी - बीजेपी के लिए 2024 चुनाव में समस्या

हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव है. उससे पहले सरकार के खिलाफ दो बड़े मुद्दे खड़े हो गये हैं. ये ऐसे मुद्दे हैं जिनमें सत्ता बदलने की ताकत है. बीजेपी के लिए समस्या ये है कि इन मुद्दों का समाधान उसके लिए आसान नहीं है क्योंकि वो बुनियादी तौर पर इसके खिलाफ रही है. इनमें एक है पुरानी पेंशन योजना. और दूसरा पंचायतों में ई टेंडरिंग. बीजेपी और जेजेपी अब दो राहे पर खड़ी हो गई हैं. कांग्रेस को 2024 में अपनी सरकार दिखने लगी है.

bjp big problem for 2024 assembly election
बीजेपी के लिए 2024 चुनाव में समस्या
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 8:34 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में जिन दो बड़े मुद्दों की पर इन दिनों बवाल मचा है, उनमें सरपंचों का ई टेंडरिंग के खिलाफ हल्ला बोल और कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग शामिल है. इन दोनों मुद्दों ने प्रदेश का सियासी पारा हाई किया हुआ है. राजनीतिक जानकार कहते हैं कि अगर यही विरोध जारी रहा तो 2024 में बीजेपी और जेजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो जायेगी क्योंकि विपक्ष के लिए ये दोनों मुद्दे बहुत बड़े हथियार हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इन दोनों मामलों से बड़ी संख्या में वोट प्रभावित हो रहा है.

हरियाणा में करीब 3 महीनों से सरपंच सरकार की पंचायतों के लिए शुरू की गई ई टेंडरिंग (E tendering controversy in Haryana), राइट टू रिकॉल की व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं. इन दो प्रमुख मुद्दों के अलावा भी उनकी कई मांगें हैं. इसी के चलते सरपंच अब पंचकूला और चंडीगढ़ के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. सरपंच मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर इस व्यवस्था को खत्म करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.

दूसरी बड़ी चुनौती सरकार के सामने कर्मचारियों की हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme in Haryana) लागू करने की है. कर्मचारी भी अपनी मांग को लेकर झंडा बुलंद किए हुए हैं. वे भी पंचकूला में एक बहुत बड़ा प्रदर्शन करके लड़ाई का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. कई दिन दिन तक सरकार और कर्मचारियों के बीच भिड़ंत चलती रही. जिसके बाद दबाव में आकर सरकार ने ओपीएस पर मंथन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है. कमेटी के साथ कर्मचारियों की पहली बैठक भी हो चुकी है लेकिन इस बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई. कर्मचारी दावा कर चुके हैं कि वो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाकर रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ई टेंडरिंग पर बवाल: पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

एक तरफ सरकार के सामने इन दोनों मुद्दों को हल करने की चुनौती खड़ी है तो विपक्ष इन मांगों के बहाने सरकार पर आक्रामक है. बात सरपंचों की हो या फिर कर्मचारियों की, दोनों सरकार के लिए बड़ी समस्या बन चुके हैं. सरपंच और कर्मचारी दोनों सरकार को चेतावनी दे चुके हैं कि इसका खामियाजा 2024 में सरकार को भुगतना पड़ेगा. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होना है. सरंपच के विरोध का मतलब है कि गांव-गांव में सरकार के खिलाफ नाराजगी. वहीं विपक्ष के हाथ भी बहुत बड़े चुनावी मुद्दे लग गये हैं.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरपंचों के मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. एक तरफ जहां वे इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं तो वही सरकार पर जनता की आवाज लाठी से दबाने का आरोप लगा रहे हैं. हुड्डा कह रहे हैं कि ई टेंडरिंग के नाम पर सरकार भ्रष्टाचार का नया अड्डा स्थापित करना चाहती है. इतना ही नहीं ओपीएस को लेकर भी वे प्रदेश सरकार को घेर रहे हैं. हुड्डा का कहना है कि ओपीएस पर कमेटी बनाकर सरकार टाइमपास कर रही है, जबकि एक लाइन में इसका फैसला हो सकता है.

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पहले ही वादा कर चुके हैं कि अगर 2024 में हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को ओपीएस देंगे. यानी हुड्डा ने अभी से 2024 की बिसात बिछा दी है. इधर सरपंच और ओपीएस मामले में आम आदमी पार्टी भी इसी लाइन पर चल रही है. आम आदमी पार्टी भी सरकार को इन मुद्दों पर जमकर घेर रही है. AAP के नेता भी कह रहे हैं कि वे सरपंचों और कर्मचारियों के साथ खड़े हैं. आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में सरपंचों पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर हुई बैठक में नहीं निकला कोई नतीजा, अगले सप्ताह फिर हो सकती है बैठक

कुछ ऐसा ही हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल भी कह रही है. परिवर्तन यात्रा में चल रहे इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला भी इन मामलों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर है. अभय चौटाला लगातार सरपंचों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. इस मामले में उनकी राय भी अन्य विपक्षी दलों की तरह ही सरपंचों के पक्ष में है. कर्मचारियों के मुद्दे पर भी इनेलो ओपीएस का समर्थन कर रही है. यानि बीजेपी और जेजेपी सरकार के लिए 2024 में ये दोनों मुद्दे बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

भले ही विपक्ष इन मुद्दों के जरिए अपनी सत्ता की राह को पक्का करने की कोशिश में जुटा हो, लेकिन सरकार भी जानती है कि इन दोनों मुद्दो में सरकार की सत्ता बदलने की ताकत है. इसलिए सरकार ने जहां सरपंचों को फिर से बातचीत की टेबल पर बुलाया है वहीं कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर भी कमेटी का गठन कर दिया है.

इन मामलों पर राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह का कहना है कि मुद्दा चाहे कोई भी हो जब जनता उससे सीधे जुड़ जाती है तो उसका असर तो होता ही है. जब इस तरह के मुद्दे उठाये जाते हैं तो विपक्ष निश्चित तौर पर ही उसका लाभ लेने की कोशिश करता है. गुरमीत सिंह का कहना है कि ये विवाद इसी तरह से आगे खींचते रहे तो इसका असर चुनावों में जरूर देखने को मिलेगा. सरकार भी इन चीजों को जानती है.

ये भी पढ़ें- ई टेंडरिंग पर बोले सीएम मनोहर, पहले था सरपंचों का राज, अब चलेगा पंचायतों का राज

चंडीगढ़: हरियाणा में जिन दो बड़े मुद्दों की पर इन दिनों बवाल मचा है, उनमें सरपंचों का ई टेंडरिंग के खिलाफ हल्ला बोल और कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग शामिल है. इन दोनों मुद्दों ने प्रदेश का सियासी पारा हाई किया हुआ है. राजनीतिक जानकार कहते हैं कि अगर यही विरोध जारी रहा तो 2024 में बीजेपी और जेजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो जायेगी क्योंकि विपक्ष के लिए ये दोनों मुद्दे बहुत बड़े हथियार हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इन दोनों मामलों से बड़ी संख्या में वोट प्रभावित हो रहा है.

हरियाणा में करीब 3 महीनों से सरपंच सरकार की पंचायतों के लिए शुरू की गई ई टेंडरिंग (E tendering controversy in Haryana), राइट टू रिकॉल की व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं. इन दो प्रमुख मुद्दों के अलावा भी उनकी कई मांगें हैं. इसी के चलते सरपंच अब पंचकूला और चंडीगढ़ के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. सरपंच मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर इस व्यवस्था को खत्म करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.

दूसरी बड़ी चुनौती सरकार के सामने कर्मचारियों की हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme in Haryana) लागू करने की है. कर्मचारी भी अपनी मांग को लेकर झंडा बुलंद किए हुए हैं. वे भी पंचकूला में एक बहुत बड़ा प्रदर्शन करके लड़ाई का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. कई दिन दिन तक सरकार और कर्मचारियों के बीच भिड़ंत चलती रही. जिसके बाद दबाव में आकर सरकार ने ओपीएस पर मंथन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है. कमेटी के साथ कर्मचारियों की पहली बैठक भी हो चुकी है लेकिन इस बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई. कर्मचारी दावा कर चुके हैं कि वो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाकर रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ई टेंडरिंग पर बवाल: पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

एक तरफ सरकार के सामने इन दोनों मुद्दों को हल करने की चुनौती खड़ी है तो विपक्ष इन मांगों के बहाने सरकार पर आक्रामक है. बात सरपंचों की हो या फिर कर्मचारियों की, दोनों सरकार के लिए बड़ी समस्या बन चुके हैं. सरपंच और कर्मचारी दोनों सरकार को चेतावनी दे चुके हैं कि इसका खामियाजा 2024 में सरकार को भुगतना पड़ेगा. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होना है. सरंपच के विरोध का मतलब है कि गांव-गांव में सरकार के खिलाफ नाराजगी. वहीं विपक्ष के हाथ भी बहुत बड़े चुनावी मुद्दे लग गये हैं.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरपंचों के मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. एक तरफ जहां वे इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं तो वही सरकार पर जनता की आवाज लाठी से दबाने का आरोप लगा रहे हैं. हुड्डा कह रहे हैं कि ई टेंडरिंग के नाम पर सरकार भ्रष्टाचार का नया अड्डा स्थापित करना चाहती है. इतना ही नहीं ओपीएस को लेकर भी वे प्रदेश सरकार को घेर रहे हैं. हुड्डा का कहना है कि ओपीएस पर कमेटी बनाकर सरकार टाइमपास कर रही है, जबकि एक लाइन में इसका फैसला हो सकता है.

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पहले ही वादा कर चुके हैं कि अगर 2024 में हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को ओपीएस देंगे. यानी हुड्डा ने अभी से 2024 की बिसात बिछा दी है. इधर सरपंच और ओपीएस मामले में आम आदमी पार्टी भी इसी लाइन पर चल रही है. आम आदमी पार्टी भी सरकार को इन मुद्दों पर जमकर घेर रही है. AAP के नेता भी कह रहे हैं कि वे सरपंचों और कर्मचारियों के साथ खड़े हैं. आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में सरपंचों पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर हुई बैठक में नहीं निकला कोई नतीजा, अगले सप्ताह फिर हो सकती है बैठक

कुछ ऐसा ही हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल भी कह रही है. परिवर्तन यात्रा में चल रहे इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला भी इन मामलों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर है. अभय चौटाला लगातार सरपंचों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. इस मामले में उनकी राय भी अन्य विपक्षी दलों की तरह ही सरपंचों के पक्ष में है. कर्मचारियों के मुद्दे पर भी इनेलो ओपीएस का समर्थन कर रही है. यानि बीजेपी और जेजेपी सरकार के लिए 2024 में ये दोनों मुद्दे बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

भले ही विपक्ष इन मुद्दों के जरिए अपनी सत्ता की राह को पक्का करने की कोशिश में जुटा हो, लेकिन सरकार भी जानती है कि इन दोनों मुद्दो में सरकार की सत्ता बदलने की ताकत है. इसलिए सरकार ने जहां सरपंचों को फिर से बातचीत की टेबल पर बुलाया है वहीं कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर भी कमेटी का गठन कर दिया है.

इन मामलों पर राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह का कहना है कि मुद्दा चाहे कोई भी हो जब जनता उससे सीधे जुड़ जाती है तो उसका असर तो होता ही है. जब इस तरह के मुद्दे उठाये जाते हैं तो विपक्ष निश्चित तौर पर ही उसका लाभ लेने की कोशिश करता है. गुरमीत सिंह का कहना है कि ये विवाद इसी तरह से आगे खींचते रहे तो इसका असर चुनावों में जरूर देखने को मिलेगा. सरकार भी इन चीजों को जानती है.

ये भी पढ़ें- ई टेंडरिंग पर बोले सीएम मनोहर, पहले था सरपंचों का राज, अब चलेगा पंचायतों का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.