चंडीगढ़/हरिद्वार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder singh hooda) आज 29 मार्च को हरिद्वार के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने श्री जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश भी शामिल हुईं. उन्होंने देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई पर भी चिंता जताई. साथ ही बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में महंगाई आज आसमान छू रही है, जिसकी वजह से गरीब का जीना मुश्किल हो गया है.
उन्होंने इस मौके पर महंगाई पर व्यंग कसते हुए एक कहानी भी सुनाई, जिसमें उन्होंने गैस के बढ़ते दामों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई का रिकॉर्ड बन रहा है. इसका असर जनता पर पड़ रहा है. वहीं, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि आज हर घर महंगाई से त्रस्त है. केंद्र सरकार को गरीबों, किसानों और आम लोगों से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी से मिलने के बाद बोले हरियाणा कांग्रेस के नेता, मतभेद होंगे दूर
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आज आसमान छू रहे हैं, जिससे लोग त्रस्त हैं. वहीं श्री जयराम आश्रम के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि आज देश और हर घर की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है. महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है, जो गरीब दिन में मात्र 200 से ₹500 कमाता है, जब वो ₹1000 का सिलेंडर लेता है तो उसके अन्य खर्चों पर इसका प्रभाव पड़ता है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण करें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP