नई दिल्ली/चंडीगढ़: मनोहर सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने अभी तक काम करना शुरू नहीं किया है. सरकार कामों की लड़ाई और किसकी कुर्सी कहां लगेगी, इसी में अभी तक उलझी हुई है. हुड्डा ने कहा कि मैं प्रदेश सरकार से पूछना चाहता हूं, प्रदेश सरकार कब काम करना शुरू करेगी?
किसानों को नहीं मिल रही एमएसपी
सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है. शहरों में गैरकानूनी कॉलोनियां काट रहे हैं. रोहतक में गैरकानूनी कॉलोनियां काट रहे हैं. अब 17 तारीख को बजट सत्र है, राज्यपाल के अभिभाषण से पता लग जाएगा कि सरकार ने क्या किया है?
100 दिन में हुए कई घोटाले
इस सरकार की ना कोई दशा है, ना कोई दिशा है. सरकार के पास कोई सफलता नहीं, 17 तारीख को मुख्यमंत्री को अपनी असफलताएं गिनानी पड़ेंगी. सरकार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. 100 दिनों में सरकार में कई घोटाले हुए हैं. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी सरकार अब तक तैयार नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें- पानीपत की पहली लड़ाई: 1526 की वो जंग जब लोदी की एक भूल ने बाबर को बना दिया बादशाह
दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली के चुनाव पर बयान देते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में है. बजट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट से जनता को कुछ नहीं मिला. किसानों को और हरियाणा को भी इस बजट में कुछ नहीं मिला.