नई दिल्ली/चंडीगढ़: किसान आंदोलन के मुद्दे पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. हुड्डा का कहना है कि 4 महीनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला है.
ये भी पढे़ं- हाईवे पर धरना दे रहे किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए किया खाने-पीने का इंतजाम
हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दे पर गंभीरता से सोचना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों के साथ बातचीत करके समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि देश में अभी जो परिस्थिति बनी है वो देशहित में नहीं है.
ये भी पढ़ें- भारत बंद के दौरान कैथल में किसानों ने किया सड़क जाम, बाजार भी दिखे बंद
भूपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा 4 महीने से किसान आंदोलन जारी है और आंदोलन में कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए नो इस बार होली नहीं मनाएंगे.