चंडीगढ़: पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को मटका चौक पर पहुंचकर कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया. हालांकि भूपेंद्र हुड्डा गाड़ी से नीचे नहीं उतरे और प्रदर्शन कर रहे लोगों का गाड़ी में बैठे ही हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए निकल गए.
इस दौरान हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान आत्महत्या ना करें, किसान अपनी फसलों को भी बर्बाद ना करें, और शान्तिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव ने लिंगानुपात में रचा इतिहास, 1 हजार लड़कों पर 1305 लड़कियां
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों का आंदोलन लंबा चल गया है, लेकिन सरकार गम्भीरता नहीं दिखा रही है. इस मामले में सरकार संवेदनहीन हो चुकी है.
हुड्डा ने कहा कि सरकार इसका शांतिपूर्वक हल करना चाहिए और किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए. बता दें कि, चंडीगढ़ में मटका चौक पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन चल रहा है.
ये भी पढ़ें- महफिल में चल रही थी मेरे कत्ल की तैयारी....सुनिए सीएम मनोहर लाल का विपक्ष पर शायराना हमला