चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष भपेंद्र हुड्डा (bhupinder singh hooda) ने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार (haryana government) को कई मुद्दों को लेकर घेरा. हुड्डा ने कहा कि पहले दाल बंद की, उसके बाद गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म की और अब जून महीने से उनको राशन कार्ड पर सरसों का तेल (mustard oil) देना भी बंद कर दिया.
हुड्डा ने कहा कि इस बार सरसों की रिकॉर्ड पैदावार के बावजूद सरकार गरीबों को खाद्य तेल उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. ऐसे में सरकार की कल्याणकारी नीति पर आश्रित परिवारों को बाजार से महंगे रेट में सरसों का तेल खरीदना पड़ेगा. सरसों तेल के दाम इस वक्त रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में वैक्सीन की कमीं है, सप्लाई बढ़वाए सरकार: भूपेंद्र हुड्डा
हुड्डा ने बताया कि विपक्ष की तरफ से लगातार गरीबों को राहत देने की मांग उठाई गई. हमने सरकार से मंदी प्रभावित जरूरतमंद और दिहाड़ीदार परिवारों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई. लेकिन इसके उलट सरकार पहले से मिल रही राहतों में ही कटौती करने में लगी है.
हुड्डा ने कहा कि सरकार को ना सिर्फ गरीबों को सरसों का तेल मुहैया करवाना चाहिए, बल्कि जरूरत के मुताबिक उनका कोटा भी बढ़ाना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि राशन कार्ड पर सरसों तेल देना बंद करके उन्हें बाजार के हवाले छोड़ना गरीबों के साथ अन्याय है. सरकार को गरीबों को सरसों तेल की सप्लाई जारी रखनी चाहिए.
ये भी पढे़ं- नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर सरकार से पूछा सवाल, कोरोना की तीसरी लहर के लिए क्या है तैयारी?