चंडीगढ़: महंगाई के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder hooda) ने बीजेपी को घेरा है. आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल सस्ता है, उसके बावजूद भारत में तेल के दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल डीजल को कमाई का साधन बना लिया है जिसका बोझ आम आदमी पर पड़ रहा है. हुड्डा ने कहा कि तेल महंगा होने से ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी बढ़ गया है जिससे हर चीज के अपने आप दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि सरकार वैट घटाकर लोगों को थोड़ी राहत दें.
वहीं रोजगार के मुद्दे पर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. हुड्डा ने कहा कि बेरोजगारी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में है. और बेरोजगारी में हरियाणा सबसे आगे है. 2014 में हरियाणा प्रति व्यक्ति निवेश में सबसे आगे था लेकिन अब पिछड़ गया है. उन्होंने कहा कि इकोनॉमिक सर्वे भी बताता है कि हरियाणा में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. आंकड़े उठाकर देख लीजिए पता लग जाएगा हरियाणा में बेरोजगारी का क्या आलम है.
ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा गुट के विधायकों पर आलाकमान सख्त, महंगाई के खिलाफ विरोध में हिस्सा ना लेने वालों से रिपोर्ट तलब
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब हरियाणा से बड़े-बड़े उद्योग, धंधे सब पलायन कर रहे हैं. ना तो नई इन्वेस्टमेंट आ रही और ना ही कोई बड़ी कंपनी हरियाणा में काम करना चाहती है. हुड्डा ने नौकरियों में 75% आरक्षण को लेकर भी मनोहर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 75% आरक्षण का दावा बेरोजगारों के साथ एक बड़ा धोखा है. एक चपरासी की जॉब के लिए एमए, एमफिल, पीएचडी पास लोग लाइन में खड़ें हैं.