चंडीगढ़/दिल्लीः हरियाणा में लगातार बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार पर हमला बोल रहा है. चिड़ी गांव सरपंच हत्याकांड मामले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार के राज में हरियाणा में कानून व्यवस्था का दीवाला निकल चुका है.
हरियाणा में जंगलराज!
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि ऐसा लगता है हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. हालात देखकर लगता है मानो यहां जंगलराज चल रहा है. रोहतक में हुई सरपंच हत्या मामले को लेकर हुड्डा ने कहा कि आज अपराधी आम आदमी ही नहीं, पुलिस और जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बना रहे हैं.
सरपंच हत्याकांड पर भड़के हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेरे हल्के के चिड़ी गांव के मेरे साथी, मेरे भाई सरपंच बालकिशन वाल्मीकि की घर में घुस कर किसी ने हत्या कर दी. ये घटना बेहद दुखद और भयावह है. इस घटना से मैं बहुत आहत हूं. मेरी सरकार से अपील है कि जो भी दोषी हो, जल्दी से जल्दी उसे पकड़कर सजा दिलवाई जाए.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के मेंढक वाले बयान पर बोले ओपी धनखड़- राजनीति में भाषा की मर्यादा होनी चाहिए
'अपराध पर अंकुश लगाए सरकार'
उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा में रोज हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए. सरपंच हत्याकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने डीजीपी हरियाणा और एसपी रोहतक से बातचीत की है. साथ ही सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए.
सरपंच की गोली मारकर हत्या
बता दें गुरुवार रात को चिड़ी गांव के वर्तमान सरपंच 75 वर्षीय बालकिशन वाल्मीकि की साढ़े 9 बजे के करीब उनके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरपंच बालकिशन को सिर में गोली मारी गई है. वारदात को अंजाम देने का आरोप दो युवकों पर है. दोनों युवक बाइक पर सरपंच के घर पहुंचे थे. घटना के समय बालकिशन अपने घर की बैठक में खाना खा रहे थे. मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.
दिल्ली में पत्रकार वार्ता करते हुए हुड्डा ने कहा कि हम बार बार सरकार को आगाह कर रहे हैं लेकिन सरकार जागने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, जींद समेत पूरे हरियाणा से हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी अनेकों खबरें सामने आ रही है. उसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.