चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा नगर निकाय चुनाव के नतीजे आए और अगले ही दिन गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की. हुड्डा ने कहा कि वो फिर से राज्यपाल को पत्र लिख रहे हैं. प्रदेश के हालात खराब है जिसके लिए सेशन बुलाया जाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.
हुड्डा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से स्पष्ट हो जाएगा कि कितने विधायक सरकार के साथ हैं. हुड्डा ने ये सरकार हरियाणा की जनता और विधायकों दोनों का विश्वास खो चुकी है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा मुद्दा क्या हो सकता है कि राज्यपाल कोरोना के चलते हमसे मिलना तक नहीं चाहते.
ये भी पढे़ं- रोहतक हॉरर किलिंग: आरोपी मनजीत की दीपेंद्र हुड्डा के साथ मिली तस्वीर
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल को अगर कोरोना का डर है तो वो अकेले भी मिलने जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा इतना लंबा राजनीतिक तजुर्बा है, लेकिन ये पहली बार है जब राज्यपाल मिलना नहीं चाहते. राज्यपाल के पास तो बहुत शक्तियां हैं कि वो विशेष सत्र बुलाएं, लेकिन सरकार को पता है कि अगर अविश्वास प्रस्ताव आया तो वो बेनकाब हो जाएगी. इसी डर से सेशन नहीं बुलाया जा रहा.
किसान आंदोलन पर ये बोले हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी. हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. एमएसपी से कम खरीद पर सजा का प्रावधान होना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि सरकार ने होल्डिंग की भी लिमिट समाप्त कर दी है. ऐसे में डिमाडं सप्लाई के हिसाब से कीमत बढ़ती चली जाएगी. किसानों और ग्राहकों दोनों का नुकसान होगा.