चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर हुड्डा और सैलजा के बीच तकरार सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा को सीधी सीधी चुनौती दी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मैं कांग्रेस विधायक दल का नेता हूं और ये सब विधायक कांग्रेस का हिस्सा हैं. सभी ने मिलकर 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम करने का फैसला किया है. अगर कोई इन्हें कांग्रेस का नहीं मानता है तो इनको कांग्रेस से हटा दें.
दरअसल हाल ही में कुमारी सैलजा ने कहा था कि 'विपक्ष आपके समक्ष' कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. वहीं करनाल में भी हुए कार्यक्रम में पार्टी के करीब 11 विधायक नहीं पहुंचे थे. इसको लेकर हुड्डा ने कहा जरूरी नहीं है कि सभी विधायक एक साथ एक जगह इकट्ठे हों और ऐसा कभी विधानसभा में भी संभव नहीं हो पाता. वहीं अब यह कार्यक्रम 14 नवम्बर को जींद में होना है.
ये पढ़ें- फिर सामने आई हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम पर सैलजा गुट को ऐतराज़
इसके साथ ही ऐलनाबाद उपचुनाव पर हुड्डा ने कहा मैं प्रचार कर रहा हूँ, आगे भी कोई उपचुनाव आएगा वहां भी प्रचार करूंगा. हुड्डा ने गोपाल कांडा से अच्छे रिश्ते होने के सवाल पर कहा कि मेरे सभी से है अच्छे रिश्ते है. किसी से खराब रिश्ते नहीं है. हुड्डा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है. बीजेपी और इनेलो में दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही है.
ये पढ़ें- ओपी चौटाला की कथित दलित विरोधी टिप्पणी पर कुमारी शैलजा ने किया कटाक्ष, दी ये नसीहत
वहीं कैप्टन अमरेंद्र सिंह के अलग पार्टी बनाने के सवाल पर बोले हुड्डा कहा कैप्टन मित्र थे मित्र है और रहेंगे. पार्टियां कितनी भी बनाए मित्र रहेंगे. इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कांग्रेस पार्टी पंजाब में मजबूत है, वहीं प्रधानमंत्री की ओर से हरियाणा के सीएम की सराहना पर हुड्डा भड़क गए. उन्होंने कहा कि यह सबसे भ्रष्ट सरकार है और ऐसी भ्रष्ट सरकार कभी हुई है तो बताएं.
ये पढ़ें- 'अभय चौटाला इतने कमजोर हो चुके हैं कि उन्हें समर्थन मांगना पड़ रहा है'