चंडीगढ़: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सांसद अपने मुद्दों के साथ में पहुंचे. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले भिवानी से चुन कर दिल्ली गए सांसद धर्मबीर सिंह से खास बातचीत की. इस बातचीत में धर्मबीर सिंह ने अपने प्रमुख मुद्दों के बारे में बताया.
धर्मबीर सिंह ने कहा कि मैं डिफेंस में काम करने वाले और एक्स सर्विस मैन के मुद्दों को उठाने वाला हूं. हरियाणा में सबसे ज्यादा लोग आर्मी में हैं. दक्षिणी हरियाणा से महेंद्रगढ़, भिवानी, कोसली से रेवाड़ी तक का क्षेत्र है जहां से भारी संख्या में लोग सेना में हैं. संभवत: उनकी मांगों को संसद तक पहुंचाना जरूरी है, क्योंकि उन्ही के भरोसे हम आज सुरक्षित है.
सैनिक परिवारों की किन मांगों को उठाने वाले है-
- बीडीओ और ब्लॉक लेवल पर एक सीडीसी हो, ताकि आर्मी परिवारों को समान लेने के लिए दूर दराज ना जाना पड़े.
- एक अहीर रेजिमेंट भी बनाया जाए, ताकि दक्षिणी हरियाणा के सैनिकों को और मजबूती मिले.
स्पीकर ओम बिरला करते हैं जल्दी से कामों का निपटारा
सासंद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जब से स्पीकर ओम बिरला बने हैं. तब से तेजी से कामों का निपटारा हुआ है. हर मुद्दे पर गहराई से समझा है. रात एक बजे तक सदन को चलाया है. जितना काम तीन सालों में होता है उतना काम हमने एक सेशन में किया है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हम मिलकर देश के हित में हम सभी फैसले बहुत जल्दी-जल्दी लेंगे.
जेएनयू प्रकरण पर भी बोले धर्मबीर
धर्मबीर सिंह ने कहा कि सच तो ये है कि कोई भी देश खासकर हमारा देश शिक्षा पर बहुत बड़ा बजट खर्च करता है. ताकि आने वाली पीढ़ी को अच्छे से शिक्षित कर सकें. उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें, लेकिन कुछ जगह ऐसी होती हैं जहां प्रदर्शन होते हैं और ये एक अच्छी बात है. जहां प्रदर्शन होते हैं वहीं से तो लीडरशीप निकलती है. धर्मबीर सिंह ने कहा कि कोई लड़का प्रदर्शन करेगा तो वो भाषण देगा. उसके लिए वो अच्छी बात है. इसे हमें सीरियस नहीं लेना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर के सांसदों को सदन लाने पर बोले धर्मबीर
धर्मबीर सिंह ने कहा कि जेएंडके की बहुत पूरानी बीमारी है. जबसे देश आजाद हुआ है तब से ही ये एरिया डिस्टर्ब रहा है. अब इस डिस्टर्बेंस को खत्म करने के लिए कुछ सख्त कदम उठा सकते हैं. बाहर आने के बाद माहौल खराब ना हो इसलिए उन्हें हाऊस अरेस्ट किया है. ये देश हित में है. बहुत लंबे समय से सौहार्द बनाए रखने के लिए ये कदम उठाना जरूरी है.
लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं धर्मबीर सिंह
भिवानी जिले के गांव तालू निवासी धर्मवीर सिंह 16वीं लोकसभा में भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैं. जनता दल से कांग्रेस और फिर भाजपा में शामिल हुए धर्मवीर ने पिछले चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर श्रुति चौधरी को शिकस्त दी थी. चार बार विधायक और देवीलाल की सरकार में मंत्री रहे धर्मवीर का टिकट भाजपा ने बरकरार रखा है. इलाके में अच्छा रसूख रखने वाले धर्मवीर मौजूदा समय में रक्षा संबंधी स्थायी समिति और केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य हैं. अपने राजनीतिक करियर के दौरान, उन्होंने हरियाणा में मशहूर बंसी लाल की 3 पीढिय़ों को हराकर हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. उन्होंने सबसे पहले बंसी लाल को, फिर उनके बेटे सुरेंद्र को, फिर सुरेंद्र की बेटी श्रुति चौधरी को हराया.