चंडीगढ़: हरियाणा आदमपुर उपचुनाव जीतने के बाद भव्य बिश्नोई ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ (Oath ceremony of Bhavya Bishnoi) ली. यूं कहा जा सकता है कि अब पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की तीसरी पीढ़ी विधानसभा पहुंच चुकी है. भजनलाल की तीसरी पीढ़ी यानि कि उनके पोते भव्य विश्नोई ने बीजेपी के विधायक के रूप में शपथ ले ली है. उन्हें विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने विधानसभा परिसर में शपथ दिलाई है. (Bhavya Bishnoi Oath) (Adampur MLA Bhavya Bishnoi).
भव्य बिश्नोई आदमपुर से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के जय प्रकाश को 15 हजार से अधिक वोटों से चुनावी मैदान में पटखनी दी है. अब भव्य बिश्नोई बीजेपी के 41वें विधायक बन चुके हैं.
कौन हैं भव्य बिश्नोई- भव्य बिश्नोई पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते हैं. भव्य की शपथ ग्रहण के मौके पर उनके पिता कुलदीप बिश्नोई और माता रेणुका बिश्नोई भी साथ में मौजूद रहीं. इसके साथ ही उनके कई समर्थकों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा परिसर में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-भव्य बिश्नोई के शपथ ग्रहण के मौके पर कुलदीप बिश्नोई का कांग्रेस पर तंज- 'पार्टी जोड़ नहीं पा रहे, देश कहां से जोड़ेंगे'
वर्तमान में हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक हो चुके हैं. जबकि उनकी सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी के 10 विधायक हैं. इसके साथ ही छह निर्दलीय विधायकों का भी बीजेपी को समर्थन प्राप्त है. वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक गोपाल कांडा का भी बीजेपी को समर्थन प्राप्त है. अब बीजेपी और उनके समर्थक विधायकों की संख्या 58 हो गई है.
इसके साथ ही विधानसभा में मौजूदा समय में कांग्रेस के 30 विधायकों की एक अन्य निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी हैं. इसके साथ ही एक विधायक इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला भी शामिल हैं.