चंडीगढ़: सोमवार को चंडीगढ़ के बैंक्स केयर में सैकड़ों बैंक कर्मचारियों ने इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इन लोगों को कहना था कि आईबी जानबूझकर उनकी मांगों को टाल रहा है और उन्हें पूरा नहीं कर रहा है. उनका कहना था कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे और प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा.
बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी
इस बारे में बात करते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कन्वीनर संजय कुमार शर्मा ने कहा कि आईबीए उनके वेज रिवीजन को टाल रहा है. पहले आईबीए ने उनके वेज रिवीजन में 2% बढ़ोतरी की बात की थी, लेकिन बाद में 12.25% तक की बात की गई. लेकिन हमारा जो पहले वेज रिवीजन लगा है वो इससे ज्यादा था.
ये हैं कर्मचारियों की मांगें
कर्मचारियों ने बताया कि उस समय वेयर इज वेज रिवीजन 15% लगाया गया था और हमारी मांग है कि हमारे वेज रिवीजन को बढ़ाया जाए. इस बारे में आईबीए के साथ उनकी 21 बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन आईबीए जानबूझकर उनकी मांगों को टाल रहा है. इसके अलावा हमारी कई अन्य मांगे भी हैं जैसे मूल वेतन के साथ विशेष भद्दे विलय, नई पेंशन योजना की स्क्रेपिंग, पेंशन में वृद्धि, पारिवारिक पेंशन में सुधार और कर्मचारी कल्याण कोष का आवंटन.
ये भी पढ़ें- टोहाना में कार्यकर्ताओं से मिले निशान सिंह, कहा- दिल्ली चुनाव पर 21 जनवरी को रुख साफ करेंगे दुष्यंत
बैंक कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. इसलिए देशभर के बैंक कर्मचारियों ने ये फैसला किया है कि सभी बैंक 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे और इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी रहेगा. ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेंगे जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता.