चंडीगढ़: महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ द्वारा गठित पार्टी के 3 सांसदों की कमेटी को लेकर कई सवाल उठाए हैं. बलराज कुंडू ने कहा कि सबसे पहले तो सरकार बताए कि किसानों और प्रदेश की जनता को बेवकूफ क्यों बनाया रहा है? बताया जाए कि इस कमेटी का संवैधानिक महत्व क्या है ? इसकी मान्यता क्या है?
कुंडू ने आगे कहा कि किस नियम के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ये कमेटी बनाई है? धनखड़ को जो रिपोर्ट कमेटी ने सौंपी है तो ये बताया जाए कि धनखड़ देश के कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री, गवर्नर या फिर प्रधानमंत्री हैं या संसद द्वारा गठित किसी विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष या सदस्य हैं?
विधायक बलराज कुंडू ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बताएं कि तीनों लोकसभा सांसदों में से क्या कोई कृषि विशेषज्ञ है? क्या उनमें से कोई कानून विशेषज्ञ है? क्या तीनों सदस्यों में से किसी ने भी इन तीन अध्यादेशों को पढ़ा भी है ? क्या वो तीनों बिलों को बिना पढ़े उनके नाम बता सकते हैं?
बलराज कुंडू ने कहा कि किसी भी कानून को पढ़ने लिखने और बिल को लाने में ही कई दिन या कई सप्ताह तक लग जाते हैं. फिर आपने 1 दिन में ही इन्हें कैसे निपटा दिया ? आपके पास ऐसी कौन सी जादू की छड़ी है?
ये भी पढ़िए: गुरनाम चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से आंदोलन रद्द ना करने की अपील की
कुंडू ने आगे कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए सरकार और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत जनता से माफी मांगनी चाहिए. सबसे पहले तो सरकार बताए कि प्रदेश अध्यक्ष की गठित का संवैधानिक महत्व क्या है? इसकी मान्यता क्या है ? किस नियम के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ये कमेटी बनाई है?