चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ लगातार हमलावर होने वाले विधायक रामकुमार गौतम और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू गुरुवार देर शाम सीआईडी को लेकर मुखर हुए गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने पहुंचे, हालांकि दोनों विधायक अलग-अलग अनिल विज ने मिलने पहुंचे थे और अलग-अलग समय पर ही विज से साथ दोनों ने बात भी की.
रामकुमार गौतम और बलराज कुंडू गृह मंत्री अनिल विज से मिलने तो पहुंचे, लेकिन क्या बात हुई इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. बस इतना जरूर है कि मीडिया से गौतम कुछ बोलने से बचते दिखाई दिए.
रामकुमार और कुंडू ने की विज से मुलाकात
सबसे पहले जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम अनिल विज से मिलने पहुंचे. उनके जाने के कुछ देर बाद ही निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू अनिल विज से मिलने पहुंचे. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत जारी रही. मुलाकात के बाद बलराज कुंडु ने सिर्फ इतना कहा कि वो जल्द ही एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर नए खुलासे करने वाले हैं और ये पत्रकारवार्ता इस बार चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी.
आपको बता दें कि रामकुमार गौतम कई बार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नारनौंद में बयान दे चुके हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु भी पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ गंभीर आरोप लगा चुके हैं. वहीं इन दिनों अनिल विज और सीएम मनोहर लाल के बीच सीआईडी को लेकर जारी तकरार किसे से छुपी नहीं है.
ये भी पढ़िए: पानीपत में बनाया जाएगा पराली से ईंधन, लगाए जा रहे हैं दो प्लांट
क्या हैं मुलाकात के मायने?
इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा आम बन गई है कि आखिर एक ही दिन और थोड़े-थोड़े समय के अंतराल के बाद आखिर इस मुलाकात के मायने क्या हैं? साथ ही बलराज कुंडु किस नए खुलासे की बात कर रहे हैं? जिसके लिए वो जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.