चंडीगढ़: गोल मशीन के नाम से जाने जाने वाले मशहूर हॉकी खिलाड़ी पद्मश्री बलबीर सिंह सीनियर अब हमारे बीच नहीं रहे. बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर देश के गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियों और बड़े खिलाड़ियों ने दुख जताया है. बलबीर सिंह के निधन के बाद उनके परिजन और सगे संबंधी शोक में डूबे हैं.
बलबीर सिंह के पड़ोसियों ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान बता कि बलबीर सिंह बहुत ही सुलझे हुए और सरल व्यक्ति थे. वो हमेशा हमारे बीच यादों में रहेंगे. रिटायर डीजीपी स्वर्ण सिंह लाम्बा और उनकी पत्नी किरण लाम्बा ने कहा कि साल 1998 में बलबीर सिंह सीनियर कैनेडा रहते थे.
स्वर्ण लाम्बा ने कहा कि उस वक्त हमारे बीच ज्यादा मेल-मिलाप नहीं था. जब भी वो घर तो हमारे बीच मिलना-जुलना कम होता था. धीरे-धीरे उनसे रिश्ते कब गहरे हो गए पता ही नहीं चला. स्वर्ण लाम्बा ने कहा कि इतने बड़े खिलाड़ी होने के बाद भी बलबीर सिंह सीनियर को कभी गरूर नहीं था.
स्वर्ण लाम्बा के मुताबिक बलबीर सिंह पुराने किस्से सुनाते थे कि वो कैसे हॉकी में आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि बलबीर सिंह बेहद ही शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे. हमने आज तक उनसे किसी के बारे में भी बुराई नहीं सुनी थी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
स्वर्ण सिंह लाम्बा की पत्नी किरण लाम्बा ने कहा कि बलबीर रोजाना सुबह घर के बाहर अखबार पड़ते थे. इस दौरान वो अच्छे से बात किया करते थे. अक्सर अपनी पत्नी को भी याद किया करते थे. वो कई बार अपने पुराने समय की उपलब्धियों के बारे में बताते थे. वो एक अच्छे और विनम्र इंसान थे. वो हमें हमेशा याद रहेंगे.