चंडीगढ़: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की वजह से अचानक बढ़े कोरोना के मरीजों ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. सरकारी आदेशों के बावजूद मरकज में देश-विदेश के हजारों जमातियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर पूरे भारत को खतरे में धकेल दिया है.
पूरे देश में मरकज से जुड़े कई लोग कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. जिसके बाद अब निजामुद्दीन मरकज के जमातियों पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. देश में अचानक बढ़े कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए लोग इन जमातियों को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने भी विवादित ट्वीट कर मरकज पर निशाना साधा है.
-
फैला होगा चमगादड़ से तुम्हारे वहा।
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारे हिंदुस्तान में तो जाहिल सूअरों से फैल रहा है 🙂#NizamuddinIdiots
">फैला होगा चमगादड़ से तुम्हारे वहा।
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 2, 2020
हमारे हिंदुस्तान में तो जाहिल सूअरों से फैल रहा है 🙂#NizamuddinIdiotsफैला होगा चमगादड़ से तुम्हारे वहा।
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 2, 2020
हमारे हिंदुस्तान में तो जाहिल सूअरों से फैल रहा है 🙂#NizamuddinIdiots
ये भी पढ़िए: हरियाणा में ऐसे फैले मरकज से लौटे 524 जमाती, कुछ क्वांरटीन, कुछ फरार
बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों में बीते 3 दिनों से काफी तेजी आई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दो अप्रैल को सुबह नौ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1965 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 150 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.