चंडीगढ़: मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव चंडीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सामने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि साल 2021 के अंत तक भी देश के आम लोगों को वैक्सीन मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में योग ही एकमात्र सहारा है जो कोरोना वायरस से बचा सकता है.
बाबा रामदेव ने कहा कि भारत एक विशाल आबादी वाला देश है. ऐसे में हर आदमी तक दवा पहुंचाना मुश्किल काम होगा. ऐसे में देश के नागरिक जीवन शैली में बदलाव कर योग को अपनाकर अपनी जान बचा सकते हैं.
ये भी पढे़ं- 'कृषि कानूनों पर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, एमएसपी भी समाप्त नहीं होगा'
'कोरोनिल का बुरा असर नहीं हुआ'
इस दौरान योग गुरु रामदेव से उनकी कोरोनिल दवा को लेकर भी पत्रकारों ने सवाल किया. जिसपर बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी कोरोनिल दवा एक करोड़ लोगों तक पहुंची, लेकिन किसी भी व्यक्ति पर इसका नेगेटिव असर नहीं हुआ.
बाबा रामदेव ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है कि आप इम्यूनिटी पावर बढ़ाएं. इसके लिए योग को ही अपनाना होगा. साल 2021 के अंत तक कोरोना वैक्सीन आम लोगों को मिले इसकी कोई गारंटी नहीं है.