चंडीगढ़: आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रायोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के आयुर्वेद महापर्व 2023 का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया. ये कार्यक्रम धनवंत्री आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 46 में आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम में 3 दिन आयुर्वेद पर देश भर से आए विद्वान मंथन करेंगे.
आयुर्वेद पर्व में 3 दिन लगातार 11 बजे आयुर्वेदाचार्य द्वारा फ्री चेकअप और दवाइयों का वितरण किया जाएगा. तीनों दिन के आयुर्वेद कैंप में आम जनता के लिए फ्री एंट्री होगी. आयुर्वेद पर्व 2023 का आयोजन श्री धनवंत्री आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में किया जा रहा है. आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर गीता जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन इस आयुर्वेद पर्व में वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा, वैद्य अनिल भारद्वाज सहित पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल व चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी खास तौर पर शिरकत की. इसके अलावा कार्यक्रम में आयुर्वेद से जुड़े लोग, वैद्य, छात्र और आम लोग भी शिरकत करने पहुंचे. सीएम ने कहा कि आजकल मेडिकल या आयुर्वेद के छात्र खुद को वैद्य नहीं करते बल्कि डाक्टर कहलाना पसंद करते हैं. पहले शिक्षा और चिकित्सा सबको मिलती थी, फिर इसमें पैसे का चलन शुरू हो गया. लोगों को लगने लगा कि अगर पैसे देकर कोई काम करवाया तो बेहतर हो सकता है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आयुर्वेद सबसे बेहतर चिकित्सा पद्धति है. एलोपैथी में हम एक बीमारी का इलाज करवाते हैं तो दूसरी बीमारी लग जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार कुरुक्षेत्र में कृष्णा आयुर्वेद विश्वविद्यालय बना रही है. जिसके लिए 100 एकड़ भूमि मंजूर हो चुकी है. हमें इसके लिए एक कुलपति की तलाश है.
ये भी पढ़ें- सीएम का अधिकारियों को निर्देश, लोगों से सीधे जुड़ने के लिए 2 घंटे रोज लगाएं जनता दरबार, करें जिलों का दौरा