चंडीगढ़: जेजेपी नेता अर्जुन सिंह के बेटे के पिस्टल दिखाने का वीडियो वायरल होने बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें खुद को गृहमंत्री अनिल विज का ओएसडी बताने वाला युवक पुलिसकर्मी को धमकाता सुनाई दे रहा है.
पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यमुनानगर जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह के बेटे भूपेंद्र का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में भूपेंद्र ट्रैक्टर चालक पर पिस्तौल ताने नजर आ रहा था.
मौके पर मौजूद पुलिस ने भूपेंद्र को हिसारत में लिया. जिसके बाद पुलिसकर्मी के पास खुद के गृहमंत्री अनिल विज के ओएसड़ी बताने वाले युवक का फोन आता है और वो भूपेंद्र को छोड़ने का दबाव बनाता सुनाई देता है. इसके बाद पुलिसकर्मी भूपेंद्र को छोड़ देते हैं. जब पुलिस को पता चला कि वो फर्जी कॉल थी तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यहां पढ़ें पूरी खबर- यमुनानगर: जेजेपी नेता के बेटे ने युवक पर तानी पिस्टल, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस अभी भूपेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. वहीं इस वायरल वीडियो पर भूपेंद्र के पिता और जेजेपी नेता अर्जुन सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इस वायरल ऑडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है. ईटीवी भारत भी इस ऑडियो की पुष्टी नहीं करता है.