ETV Bharat / state

Asian Games 2023 Update: एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा, आज कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2023, 7:55 AM IST

Asian Games 2023 Update चीन में आयोजित एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी लगातार देश की झोली में मेडल डाल रहे हैं. पांचवें दिन भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. हरियाणा के सरबजोत सिंह और शिवा नरवाल ने एशियन गेम्स में निशानेबाजी की टीम स्पर्था में गोल्ड मेडल हासिल किया.

haryana players win medal in asian games
एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा

चंडीगढ़: चीन के हांगझोऊ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स के 5वें दिन कुल तीन पदक देश के नाम किए. पांचवें दिन की भारतीय शूटर्स ने अपना जलवा दिखाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल टीम पुरुष प्रतियोगिता में भारत ने गोल्ड मेडल जीता. इस टीम में अर्जुन चीमा, अंबाला के सरबजोत सिंह और फरीदाबाद के शिव नरवाल की तिकड़ी ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. इस तरह से पांचवें दिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बरकरार रखा.

फरीदाबाद के शिवा की कहानी: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के रहने वाले शिवा नरवाल ने एशियन गेम्स में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया. शिवा के साथ इस टीम में अंबाला के सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा भी इस टीम में शामिल थे. खराब शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम से एक प्वाइंट से जीत हासिल कर देश को गोल्ड दिलाया. परिजनों के अनुसार शिवा नरवाल ने अपने बड़े भाई मनीष नरवाल (टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता) से प्रोत्साहित होकर शूटिंग की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: हरियाणा के किसान के बेटे सरबजोत ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड, पिता बोले- चारों तरफ हो रही बल्ले-बल्ले

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट: चीन में चल रहे एशियन गेम्स में अंबाला के सरबजोत सिंह ने निशानेबाजी में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. वहीं, इस जीत के बाद सरबजोत के पिता जतिंद्र और कोच अभिषेक राणा ने बताया 'सरबजोत 2016 से उनके पास कोचिंग ले रहा है. किसान का बेटा होने के बावजूद शूटिंग के खेल में इस कद्र खुद को झोंक दिया है कि अभी तक करीब 22 मेडल हासिल कर चुका है.'

आज इन मुकाबलों पर नजर: एशियन गेम्स के छठे दिन यानी आज कई इवेंट्स में मेडल आने म्मीद है. ज 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करने वाली है. इसके अलावा 50 मीटर थ्री पॉजिशन राइफल में टीम इवेंट है. इसके अलावा आज 10 मीटर पिस्टल में महिला खिलाड़ी भी आज चुनौती पेश करने वाली है. आज बारतीय स्टार बॉक्सर निखत जरीन भी क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेंगी.

एशियन गेम्स में भारत के पदक: एशियन गेम्स में भारत के नाम अभी तक कुल 25 पदक हैं. इसमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हैं. कुल 25 मेडल के साथ पांचवें पायदान पर है. आज छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों से कई मेडल की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 Hockey : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान को 4-2 से रौंदा, अभिषेक ने दागे 2 गोल

चंडीगढ़: चीन के हांगझोऊ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स के 5वें दिन कुल तीन पदक देश के नाम किए. पांचवें दिन की भारतीय शूटर्स ने अपना जलवा दिखाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल टीम पुरुष प्रतियोगिता में भारत ने गोल्ड मेडल जीता. इस टीम में अर्जुन चीमा, अंबाला के सरबजोत सिंह और फरीदाबाद के शिव नरवाल की तिकड़ी ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. इस तरह से पांचवें दिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बरकरार रखा.

फरीदाबाद के शिवा की कहानी: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के रहने वाले शिवा नरवाल ने एशियन गेम्स में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया. शिवा के साथ इस टीम में अंबाला के सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा भी इस टीम में शामिल थे. खराब शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम से एक प्वाइंट से जीत हासिल कर देश को गोल्ड दिलाया. परिजनों के अनुसार शिवा नरवाल ने अपने बड़े भाई मनीष नरवाल (टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता) से प्रोत्साहित होकर शूटिंग की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: हरियाणा के किसान के बेटे सरबजोत ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड, पिता बोले- चारों तरफ हो रही बल्ले-बल्ले

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट: चीन में चल रहे एशियन गेम्स में अंबाला के सरबजोत सिंह ने निशानेबाजी में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. वहीं, इस जीत के बाद सरबजोत के पिता जतिंद्र और कोच अभिषेक राणा ने बताया 'सरबजोत 2016 से उनके पास कोचिंग ले रहा है. किसान का बेटा होने के बावजूद शूटिंग के खेल में इस कद्र खुद को झोंक दिया है कि अभी तक करीब 22 मेडल हासिल कर चुका है.'

आज इन मुकाबलों पर नजर: एशियन गेम्स के छठे दिन यानी आज कई इवेंट्स में मेडल आने म्मीद है. ज 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करने वाली है. इसके अलावा 50 मीटर थ्री पॉजिशन राइफल में टीम इवेंट है. इसके अलावा आज 10 मीटर पिस्टल में महिला खिलाड़ी भी आज चुनौती पेश करने वाली है. आज बारतीय स्टार बॉक्सर निखत जरीन भी क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेंगी.

एशियन गेम्स में भारत के पदक: एशियन गेम्स में भारत के नाम अभी तक कुल 25 पदक हैं. इसमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हैं. कुल 25 मेडल के साथ पांचवें पायदान पर है. आज छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों से कई मेडल की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 Hockey : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान को 4-2 से रौंदा, अभिषेक ने दागे 2 गोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.