चंडीगढ़: फरीदाबाद और गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में अवैध फार्म हाउस के निर्माण की जानकारी आरटीआई से मिलने के बाद आईएएस अशोक खेमका ने इस मामले में राज्य सूचना आयुक्त से अपील की है.
इस मामले में सूचना आयुक्त ने टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और वन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से भी सभी इमारतों का विवरण देने को कहा है. वहीं सूचना आयुक्त की तरफ से उत्तर हरियाणा बिजली निगम के एमडी को कहा गया है कि बिजली कनेक्शन का विवरण दें.
ये भी पढ़ें- अशोक खेमका ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, उदय योजना पर उठाए सवाल
हरियाणा में चर्चित रॉबर्ट वाड्रा जमीन मामले का खुलासा करने वाले चर्चित सीनियर आईएएस अशोक खेमका ने गुरुग्राम और फरीदाबाद के 60 फार्म हाउस के मालिकों के नाम आरटीआई के तहत मांगे थे. अशोक खेमका को आरटीआई से जानकारी नहीं मिलने के बाद उन्होंने राज्य सूचना आयुक्त को अपील की थी.
ये भी पढ़ें- IAS अशोक खेमका ने आढ़तियों को मिलने वाले कमीशन पर उठाए सवाल
राज्य सूचना आयुक्त अरुण सांगवान डीटीपी गुड़गांव और फरीदाबाद के जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आए. उनकी तरफ से अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और वन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और बिजली निगम के एमडी को अरावली में बने 60 फार्म हाउस की जानकारी मांगी है. साथ ही एक महीने में सर्वे कराकर 10 मार्च तक रिपोर्ट आयुक्त के पास जमा कराने को कहा गया है.