ETV Bharat / state

आशा वर्करों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ- विज - हरियाणा आशा वर्कर

हरियाणा में आशा वर्करों को भी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा. सोमवार को इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) ने जानकारी दी.

anil vij
anil vij
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 3:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता) वर्करों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के अंतर्गत कवर करने के लिए अपनी सैद्धांतिक प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी हैं. सोमवार को इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) ने जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गत 27 जुलाई, 2021 को आयुष्मान भारत बीमा योजना और अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में आयोजित बैठक में घोषणा की थी कि विमुक्त घुमंतू जाति, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना एवं निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा. इसके साथ ही नम्बरदारों, चौकीदारों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मनरेगा कार्यकर्ता, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक और ऑटो ड्राइवर आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास के घेराव निकली आशा वर्कर्स को पुलिस ने सिरसा में रोका

विज ने बताया कि आशा वर्करों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए (प्रोजेक्ट इम्लीमेंटेशन प्लान 2022-23) 248.11 लाख रुपए की राशि हेतु प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि यदि केन्द्र सरकार द्वारा इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए (प्रोजेक्ट इम्लीमेंटेशन प्लान 2022-23) 248.11 लाख रुपए की राशि मंजूर नहीं की जाती है तो उस स्थिति में वर्ष 2022-23 और उसके बाद इस राशि को राज्य के प्लान बजट से उपलब्ध करवाया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता) वर्करों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के अंतर्गत कवर करने के लिए अपनी सैद्धांतिक प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी हैं. सोमवार को इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) ने जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गत 27 जुलाई, 2021 को आयुष्मान भारत बीमा योजना और अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में आयोजित बैठक में घोषणा की थी कि विमुक्त घुमंतू जाति, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना एवं निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा. इसके साथ ही नम्बरदारों, चौकीदारों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मनरेगा कार्यकर्ता, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक और ऑटो ड्राइवर आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास के घेराव निकली आशा वर्कर्स को पुलिस ने सिरसा में रोका

विज ने बताया कि आशा वर्करों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए (प्रोजेक्ट इम्लीमेंटेशन प्लान 2022-23) 248.11 लाख रुपए की राशि हेतु प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि यदि केन्द्र सरकार द्वारा इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए (प्रोजेक्ट इम्लीमेंटेशन प्लान 2022-23) 248.11 लाख रुपए की राशि मंजूर नहीं की जाती है तो उस स्थिति में वर्ष 2022-23 और उसके बाद इस राशि को राज्य के प्लान बजट से उपलब्ध करवाया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.