चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं, नगर परिषदो तथा नगर निगमों के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतिदिन 11.00 से 12.00 तक जनता दरबार लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों की समस्याओं का निपटान शीघ्र किया जा सके.
शिकायतकर्ता को दिया जाए क्रमांक नंबर
विज ने इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जनता दरबार के दौरान जितनी भी समस्याएं प्राप्त होती हैं, उन सब का न केवल निपटान किया जाए बल्कि पूरा रिकॉर्ड भी रखा जाए. इसके साथ ही सभी शिकायतकर्ताओं को उनकी शिकायत का क्रमांक भी दिया जाए ताकि शिकायत को ट्रेस करने में उन्हें कोई दिक्कत न आए.
लोगों की समस्या का तुरंत हो निपटारा
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि कि जब वे जनता की शिकायतें सुनते हैं तो इस विभाग से जुड़ी हुई अनेक शिकायतें उनके सामने आती हैं. ये विभाग जनता से जुड़ा हुआ है और जनता के लिए है, इसलिए अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को तुरंत हल करना होगा. इसके बावजूद भी यदि किसी व्यक्ति की शिकायत का निपटान नहीं होता तो उनके लिए मेरे दरवाजे खुले हैं.
ये भी पढ़ें:- नागरिकता संशोधन बिल पर बोले अनिल विज, दुनियाभर में सताए हुए मुसलमान पाकिस्तान जाएं
एक्शन में गृह मंत्री अनिल विज
बता दें कि हरियाणा सरकार में गृह मंत्री अनिल विज इन दिनों फुल एक्शन में चल रहे हैं. अब तक जनता का काम न करने पर अनिल विज कई अधिकारियों की क्लास लगा चुके हैं. पानीपत में पुलिस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा करनाल में भी कई अधिकारियों की छुट्टी कर चुके हैं.